टीवी रियलिटी शो के मशहूर होस्ट आदित्य नारायण अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। आदित्य इन इंडियन आइडल 12 को होस्ट कर रहे हैं। वहीं, इस शो में पिछले दिनों एक खास एपिसोड में दिग्गज किशोर कुमार को श्रद्धाजंलि दी गई और शो के कंटेस्टेंट और जज ने किशोर कुमार के गाने गाए।

हालांकि दर्शकों को ये शो बिलकुल पसंद नहीं आया और लोगों ने इस एपिसोड की आलोचना करते हुए कहा सभी कंटेस्टेंट और जज की सिंगिंग को बेकार बताया साथ ही किशोर दा के गानो के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए बोले गानो के साथ नाइंसाफी की गयी है। यही नहीं शो में स्पेशल मेहमान बनकर आये किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने भी इस एपिसोड की जमकर बुराइयां की थी। वहीं अब इस मामले पर आदित्य नारायण ने एक बार फिर शो का बचाव करते हुए कहा लोगों ने आईपीएल का गुस्सा शो पर निकाल दिया।

आदित्य नारायण ने कहा लोग इस एपिसोड से सिर्फ इसलिए चिढ़ गए थे क्योंकि अचानक से आईपीएल बंद हो गया था और उनका सारा गुस्सा इंडियन आइडल पर उतर गया था। आदित्य ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि दो तीन हफ्ते पहले आईपीएल बंद हो गया था उसका सारा गुस्सा हम पर निकाला गया। मम्मी पापा ने रिमोट अपने हाथ में ले लिया और इंडियन आइडल देखने लगे इससे अभी वाली जेनरेशन नाराज हो गई।

उन्हें ये नहीं पता कि ये गुस्सा किस पर उतारना चाहिए। मैं खुद भी ऐसा खालीपन कभी कभी महसूस करता हूं। जैसे ही 7-7.30 बजते मैं भी उत्साहित हो जाता। मैंने फोन पर क्रिकेट टीम भी बनाई थी। पिछले साल और इस साल हम टीवी पर आने वाली चीजें कुछ ज्यादा ही देख रहे हैं क्योंकि हमें घर पर रहकर काफी सारा वक्त मिल रहा है।

बता दें कि जिस एपिसोड के लिए बीते दिनों जमकर ट्रोलिंग हुई, उस एपिसोड में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने खुद इस एपिसोड को तरह-तरह की बाते बनाई थी,उन्होंने कहा था -हां मैं जानता हूं एपिसोड को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। सच्चाई ये है कि कोई भी किशोर कुमार की तरह नहीं गा सकता। आज की युवा पीढ़ी को उनके बारे में कुछ पता नहीं है। वो बस रूप तेरा मस्ताना’ और ‘आराधना’ के बारे में जानते हैं।