टीवी का सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल 12’ इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल पिछले सप्ताह इस शो में किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड दिखाया गया। जो अब लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस शो में मेहमान बनकर आए अमित कुमार ने भी एपिसोड को लेकर नाराजगी जताई, यही नहीं उन्होंने हैरानी तो तब ज्यादा हुई जब उन्होंने यह कहा शूट शुरू होने से पहले ही ऐसा करने के लिए कहा गया था कि उन्हें कंटेस्टेंट्स की खूब तारीफ करनी होगी। अब इस मामले पर शो के होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण ने अपना रिएक्शन दिया है।

अब इस शो के होस्ट आदित्य नारायण ने अमित कुमार के सभी आरोपों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है, उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा कि अगर अमित जी को कुछ नाराजगी थी तो उन्हें शूट के दौरान बताना चाहिए था।

आदित्य बोले-मैं अमित कुमार के लिए पूरे सम्मान करता हूं,उन्होंने कहा सम्मान में किसी भी लीजेंड सिंगर के विरासत को एक या दो घंटे में ट्रिब्यूट देना आसाना काम नहीं है, लेकिन हम हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। खासकर तब जब बाहर देश में ऐसे हालात हैं। महामारी के कारण हम शो को दमन में शूट कर रहे हैं। इन दिनों हमारे पास लिमिटेड रिसोर्स हैं। क्रू भी कम है और टीम में सदस्य भी।

आगे उन्होंने कहा यदि कोई नाराजगी थी तो उन्हें अपने मन की बात शूट के वक्त बताई क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि अमित कुमार शो में पहले भी कई बार आ चुके हैं, उन्होंने हमेशा हमारी टीम को और कंटेस्टेंट्स की सराहना की है और इस बार तो उन्होंने एपिसोड के दौरान किशोर दा से जुड़ी कई पर्सनल स्टोरीज भी शेयर कीं। हम सभी ने एपिसोड का खूब आनंद लिया, फिर बाद में ये बयान थोड़ा अजीब लग रहा है, उन्होंने कहा कि हमें भी अच्छा लगता और हम उनके इनपुट्स के आधार पर बदलाव भी ला सकते थे।

बता दें,किशोर कुमार के इस स्पेशल एपिसोड के चलते और उनके इंटरव्यू में शो के लिए इतना सब कुछ कह देने के बाद से जमकर शो की चर्चा हो रही है,यही नहीं शो के जज नेहा कक्कड़ से लेकर हिमेश रेशमिया को जमकर ट्रोलिंग का शिकार होना पद रहा है। दरअसल स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कहा गया था कि सभी की तारीफ करनी है और मैंने ये सब कुछ पैसो के लिए किया भी क्योंकि मुझे मेरी पसंद के पैसे दिए गए। बाकि इस शो में मुझे भी बिल्कुल मजा नहीं आया।