टीवी इंडस्ट्री के होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण इन दिनों पेरेंटहुड को खूब अच्छे से एंजॉय कर रहे हैं। आदित्य की वाइफ श्वेता अग्रवाल ने पिछले महीने एक बेटी को जन्म दिया है। तो अब कपल अपनी बेटी संग क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं। आदित्य ने जहां पिछले दिनों अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया था तो अब वहीं सिंगर ने पहली बार अपनी नन्ही परी की झलक दिखाई है।

वैसे फैंस कुछ दिनों से ये जानने के लिए काफी ज्यादा बेताब थे कि आखिर कैसी दिखती है आदित्य की बेटी? तो बस फिर क्या था अपने चाहने वालों का इंतजार खत्म करते हुए आदित्य नारायण ने 10 मार्च को पहली बार अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है।

आदित्य ने बेटी संग ये सुपर क्यूट फोटो शेयर करके लिखा- ग्रेटफुल, लकी और ब्लेस्ड हूं। अपने आने वाले कुछ हफ्ते लिटिल एंजेल के साथ बिताऊंगा। आपसे जल्द मिलूंगा, डिजिटल वर्ल्ड। अपनी इस पोस्ट में आदित्य ने कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की घोषणा कर दी।
आदित्य द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में उन्होंने अपनी बेटी को गोद में उठाया हुआ है। बच्ची को स्वैडल किया गया है। बेटी का आदित्य ने चेहरा नहीं दिखाया है। इस तस्वीर में सिर्फ बेबी की बैक दिख रही है और पापा आदित्य कैमरा को देख स्माइल कर रहे हैं। वहीं सिंगर की फोटो अब तेजी से वायरल हो रही है। फैंस और सेलेब्स आदित्य को बधाई दे रहे हैं।

सेलेब्स ने दी बधाई …
आदित्य नारायण के इस लेटेस्ट पोस्ट के सामने आते ही भारती सिंह से लेकर विक्रांत मैसी, हर्ष लिंबाचिया, अली असगर, अली गोनी, मीका सिंह, सलीम मर्चेंट समेत दूसरे सेलेब्स ने सिंगर को बधाई दी और बेबी पर खूब प्यार लुटाया।

आदित्य ने अपनी नन्ही परी का नाम त्विषा रखा है। उनकी बेटी के नाम का अर्थ भी बेहद खास है, इसका मतलब सूरज की किरण होता है और वो कोई जो शिव की पूजा करने वाला हो। वैसे देखा जाये तो आदित्य की लाइफ का न्यू चैप्टर शुरू हो गया है। फिलहाल सिंगर अपनी फिटनेस, सिंगिंग और परिवार पर ध्यान रखना चाहते हैं, जिसके चलते उन्होंने टीवी होस्टिंग को अलविदा कह दिया है।