Aditya Singh Rajput का हो गया पोस्टमॉर्टम, पुलिस को घर से मिली दवाएं, अब सामने आएगी सच्चाई - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Aditya Singh Rajput का हो गया पोस्टमॉर्टम, पुलिस को घर से मिली दवाएं, अब सामने आएगी सच्चाई

आदित्य की मौत को लेकर कई तरह की बातें सामने आईं। वहीं, उनके निधन की वजह जानने के लिए पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। हालांकि, अब एक्टर का पोस्टमॉर्टम हो गया है।

पॉपुलर एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत के निधन की खबर हाल ही में सामने आई थी। आदित्य की अचानक हुई मौत से सभी सदमे में हैं। इस खबर पर किसी के लिए भी विश्वास कर पाना आसान नहीं था लेकिन हकीकत यही है कि अब आदित्य सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं रहे। सोमवार को उनके घर के बाथरूम में उनकी लाश संदिग्ध हालत में मिली थी। 
1684909226 310380787 627967122244205 7443842854003167738 n
जिसके बाद आदित्य की मौत को लेकर कई तरह की बातें सामने आईं। वहीं, मुंबई पुलिस के मुताबिक आदित्य सिंह राजपूत की पिछले कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं थी। उनके निधन की वजह जानने के लिए पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। हालांकि, अब एक्टर का पोस्टमॉर्टम हो गया है। 
1684909241 345563387 757547486166897 4968133328156771359 n
सामने आई जानकारी के मुताबिक, आदित्य सिंह राजपूत का पोस्टमॉर्टम हो चुका है। वहीं, डॉक्टरों ने उनकी मौत की वजह का अभी खुलासा नहीं किया है और रिपोर्ट रिजर्व में रखी है। वहीं एक्टर के विसरा का सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। 
1684909254 343970465 892265291836634 578055684608522754 n
इतना ही नहीं जांच के दौरान पुलिस को एक्टर के घर से कुछ दवाएं भी मिली हैं, जिन्हें पुलिस ने जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। आपको बता दें कि सोमवार को आदित्य अपने अपार्टमेंट के बाथरूम में पड़े मिले थे। एक्टर के घर पर काम करने वाले लोगों ने जब उन्हें ज़मीन पर पड़े देखा तो उन्होंने बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड को इन्फॉर्म किया, जिसके बाद उन्हें नज़दीक के अस्पताल ले जाया गया। 
1684909266 341745804 905548967334098 5901752238474680226 n
मगर हॉस्पिटल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आपको याद दिला दें, आदित्य राजपूत ने रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ में हिस्सा लिया था और ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।