इंटरनेशनल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में मेट गाला इवेंट में शिरकत की थी। इस दौरान उनके पति निक जोनस भी नजर आए। मेट गाला में कपल ने स्टाइलिश लुक में नजर आया था। मेट गाला की आफ्टर पार्टी से प्रियंका और निक की नई तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं। कपल की रोमांटिक फोटोज उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।

इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा रेड कलर की थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं। उन्होंने अपनी रेड कॉलर ड्रेस को ब्लैक टाई और हाई पंप हील्स के साथ पेयर किया है। वहीं, निक जोनास ने आफ्टर पार्टी के लिए ऑल ब्लैक लुक को चूज किया। देसी गर्ल का नया लुक उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आया है और वहीं, अपनी वाइफ का हाथ थामे निक काफी हैंडसम लग रहें है।


प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस का ये लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तस्वीरों में प्रियंका का हेयरस्टाइल काफी अलग लग रहा है जिस पर लोगों की नजरें अटक गई हैं। प्रियंका ने अपने बालों को मैसी अंदाज में माथे पर पिन कर के एक डिफरेंट हेयर स्टाइल बनाया है। आफ्टर पार्टी की कुछ इनसाइड तस्वीरें सामने आईं हैं, जिनमें प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के साथ उनके दोस्त मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

कपल के मेट गाला लुक की बात करें तो मेट गाला आउटिंग के लिए प्रियंका और निक दोनों ने वैलेंटिनो आउटफिट पहना था। दोनों मेट गाला के लिए मैंचिग ब्लैक एंड व्हाइट कलर का आउटफिट चूज किया था जिसमें दोनों काफी शानदार लग रहे थे। निक ने मेट गाला इवेंट से पहले बेटी मालती संग अपनी एक प्यारी फोटो भी शेयर की थी जिसे सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब पसंद किया था।