बॉलीवुड की फिट और फाइन एक्ट्रेस कही जाने वाली मलाइका अरोड़ा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल मलाइका इन दिनों छोटे परदे पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर ढेरो लाइमलाइट बटोर रही हैं। अभिनेत्री के शो में आए दिन नए-नए खुलासे होते रहते हैं। कभी एक्ट्रेस के पर्सनल लाइफ को लेकर चौकाने वाली बातें सामने आती है तो कभी अपने लव लाइफ को लेकर। वही शो को लेकर अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही हैं।

दअरसल हाल ही में इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में मलाइका अरोड़ा की फैमिली उनकी मां, बेटा अरहान खान और बहन अमृता अरोड़ा भी नजर आए। लेकिन एपिसोड में दोनों बहनों के बीच काफी ज्यादा अनबन दिखी,जो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रही हैं। मलाइका अरोड़ा के रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ का लेटेस्ट एपिसोड काफी मजेदार था। अमृता अरोड़ा को इस एपिसोड में मलाइका अरोड़ा और उनके बेटे अरहान के साथ लंच करते हुए देखा गया।लेकिन दर्शको का ध्यान दोनों के लंच पर नहीं बल्कि उनके बीच हुई तू-तू-मैं-मैं पर गयी। जहां दोनों बहन कैट फाइट करती हुई दिखी।

दरअसल हालिया एपिसोड में मलाइका अरोड़ा अपनी बहन अमृता का मजाक उड़ाते दिखी। वही इस बात से खफा अमृता अरोड़ा ने मलाइका के शो के लेटेस्ट एपिसोड में अपनी राय भी रखी है। एपिसोड में अमृता अरोड़ा को मलाइका अरोड़ा से कहते सुना गया कि,तुमने लगभग सारे जोक्स मेरी ही बारे में किए थे….मेरे बड़े कपड़े पहनने से लेकर मेरे खाली बैठने तक..सभी कुछ मेरे बारे में था। यह सब कुछ ऐसा था जो तुम मुझे फोन करके भी बता सकती थीं। मुझसे पूछ सकती थी कि क्या तुम्हारे ऐसे करने से मुझे कोई दिक्कत तो नहीं है।’

अमृता अरोड़ा की बात को सुनकर मलाइका अरोड़ा भी चुप नहीं रही। अभिनेत्री बोलीं, ‘स्टैंडअप कॉमेडी इसी तरह से होती है।’ इसके जवाब में अमृता भड़कते हुए बोलती हैं,’तो क्या तुम स्टैंडअप कॉमेडी के चक्कर में किसी एक ही इंसान पर चढ़ाई कर देते हैं?हालांकि इसके बाद अमृता ने लंच भी अकेले सोफे पर बैठ कर करती हुई दिखी।

जिसके बाद फिर मलाइका अरोड़ा ने अमृता अरोड़ा के पास जाकर अपनी छोटी बहन से माफी मांगी। वही यह तो थी एपिसोड की कुछ झलकियां लेकिन अब पूरा एपिसोड कितना इंट्रेस्टिंग होगा ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।