बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का आखिरकार कल लम्बे इंतजार के बाद ट्रेलर लांच किया गया। वही ट्रेलर रिलीज़ होते के साथ ही सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचाता हुआ दिख रहा हैं। वही ट्रेलर लांच के लिए मुंबई में इसका एक खास इवेंट भी रखा गया था, जिसमे एक्ट्रेस कृति सेनन और प्रभास शामिल हुए। वही इस दौरान एक्ट्रेस कृर्ति सेनन ने अपने देसी लुक से एक तरफ जहां सबको हैरान कर दिया तो वही दूसरी तरह इस इवेंट में कृति ने कुछ ऐसा भी कर दिया जिसके वजह से सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

दरअसल फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में कृति सेनन की अदाएं और आउटफिट देखने लायक थी। कृति सेनन इस इवेंट के दौरान सफेद कलर की बंगाली साड़ी पहने नजर आईं। उनकी साड़ी में गोल्डन और रेड कलर का बॉर्डर था। वही कृति की स्माइल उनकी सुंदरता को और ज्यादा निखार रही है। बता दे की एक्ट्रेस ने इस दौरान बालों में गजरा, हाथों में कंगन के साख-साथगले में कोई सी भी ज्वेलरी नहीं पहनी थी। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के वक्त लेकिन कृति सेनन ने कुछ ऐसा किया जिसके चलते उन्होंने सभी का दिल जीत लिया।

इवेंट के दौरान का कृति का एक वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमे जिसमें आदिपुरुष के ट्रेलर लॉन्च के वक्त कृति सेनन ने दिल जीत लेने वाला काम कर दिया। ट्रेलर लॉन्च के वक्त कृति सेनन ने जमीन पर बैठने का उस वक्त फैसला लिया जब उन्हें जगह नहीं मिली।
वो लोगों के बीच जाकर जमीन पर बैठी हुई दिखाई दी। वही कृति सेनन का ये अंदाज अब लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहा हैं। साथ ही फैंस अब एक्ट्रेस के पोस्ट पर डाउन टू अर्थ कहकर जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

फिल्म के ट्रेलर की बात करे तो ट्रेलर रिलीज होते के साथ ट्रेडिंग की पोजीशन पर चल रहा हैं। 3 मिनट 19 सेकंड के इस ट्रेलर में ‘रामायण’ की पूरी कहानी पर बेस्ड दिख रही हैं। वही ट्रेलर में प्रभास श्रीराम के रूप में नजर आए तो वहीं कृति सीता माता के रूप में दिखाई दी।

आदिपुरुष का ट्रेलर देख फैंस फिल्म को ब्लॉकबस्टर हिट बता रहे हैं। फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए से अधिक बताया जा रहा है। आदिपुरुष वर्ल्डवाइड 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मूवी क्रिटिक्स का कहना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ देगी।