बॉलीवुड के लाफ्टर किंग कहे जाने वाले सुनील ग्रोवर इन दिनों अपने हेल्थ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल जनवरी में एक्टर की हार्ट सर्जरी हुई थी। वही जब सुनील ने अपने फैंस को हार्ट सर्जरी के बारे में जानकारी दी थी तो उनके फैंस काफी चिंतित और परेशान हो गए थे। वही सुनील ने अपने सर्जरी के 25 दिन बाद ही काम पर वापसी कर ली थी। जहां सुनील ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ब्लैकआउट की शूटिंग खत्म की है। जिसके बाद सुनील ग्रोवर ने ये खुद बतया हैं अब हार्ट सर्जरी के बाद उन्हें कैसा फील हो रहा हैं।

हार्ट सर्जरी के बाद ऐसा महसूस कर रहे हैं सुनील ग्रोवर
दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सुनील ने अपनी हेल्थ के बारे में बात की। जहां सुनील ने कहा- मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया था और उसके हल्के लक्षण थे। बाद में मुझे अनईजी महसूस हो रहा था तो मैंने डॉक्टर से कंसल्ट किया। मैंने एडवांस चेकअप करवाया तो मेरे दिल में कुछ इश्यू निकला और उसके बाद मेरी सर्जरी हुई। वही सुनील ग्रोवर ने आगे कहा- मेरा दिल वापस धड़क रहा है और मुझे सांस लेने में और ज्यादा मजा आ रहा है। मैं और हेल्दी और एनर्जेटिक महसूस कर रहा हूं। मैं अपने काम पर और फोकस कर पा रहा हूं।

हार्ट ऑपरेशन के बाद आया ये बदलाव
वही अपने इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर ने ये भी बताया की ऑपरेशन के 15 दिन बाद मुझे सब काफी अच्छा लग रहा था। सबके प्रति मेरे दिल में प्यार और रिस्पेक्ट और भी ज्यादा बढ़ गयी थी। मुझे ऐसा लग रहा था जैसा सब कितने अच्छे हैं और मुझे सबकी इज्जत करनी चाहिए। लेकिन अब मुझे लगता है ये इंटेनसिटी कम हो गई है लेकिन यह अभी भी है और आखिरी तक रहेगी।

सुनील ग्रोवर की झोली में पड़ी हैं काफी फिल्में

वही सुनील ग्रोवर की वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील ग्रोवर के पास इस समय काफी प्रोजेक्ट्स हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी एक फिल्म की शूटिंग खत्म की है। वही सुनील अब रियलिटी शोज में कम भाग लेते हैं क्यों की उन्होंने अपनी लगन और अपनी मेहनत से बॉलीवुड में एंट्री मार ली हैं।और बॉलीवुड में लोग उनके किरदार