छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस अब भले ही खत्म हो चूका हैं। लेकिन शो में आए सभी कंटेस्टंट घर से बाहर आने के बाद भी काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसे में इस सीजन में एक कंटेस्टेंट ने काफी ज्यादा दर्शकों का दिल जीता हैं। जी हां ये कंटेस्टंट कोई और नहीं बल्कि प्रियंका चाहर चौधरी हैं। प्रियंका ने बिग बॉस के इस 16वें सीजन में अपने गेम से हर किसी को दीवाना बना दिया हैं। ऐसे में अब घर से बाहर आने के बाद प्रियंका ने कुछ ऐसे खुलासे कर दिए है जिसे सुनकर आप भी शॉक हो जाएंगे।

दरअसल घर से बाहर आने के बाद प्रियंका लगातर मीडिया को इंटरव्यू दे रही हैं। ऐसे में अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू ने प्रियंका इस बात का खुलासा करते हुए दिखी है की- बिग बॉस से बाहर आने के बाद उनके पास अभी कोई घर नहीं है और वह मुंबई में घर तलाश कर रही हैं।

एक्ट्रेस ने कहा कि मैं मुंबई में रहना चाहती हूं और मेरे पास अभी यहां पर घर नही है। यहां तक कि मेरे पास कार भी नहीं है। इस वक्त मेरे पास सिर्फ फोन है और अभी मैं आप सबके साथ बिजी हूं। बस मैं सब कुछ मैनेज कर रही हूं। मैं जब से बाहर आई हूं मुझे शहर का माहौल पूरी तरह बदला हुआ लग रहा है। मैं बस अभी इन चीजों को एंजॉय कर रही हूं।

बता दे की बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सभी कंटेस्टेंट लगातार पार्टी करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जहां घर से बहार आने के बाद सबसे पहले सभी कंटेस्टेंट इंडस्ट्री की जानी- मानी निर्माता निर्देशक फराह खान के घर भी पार्टी के लिए पहुंचे हुए थे। ऐसे में भले ही बिग बॉस के इस 16वें सीजन के विनर एमसी स्टैन हैं लेकिन इस सीजन में प्रियंका ने अपने गेम से सबसे ज्यादा लोगों को प्रभावित किया था।

वही अब शो से बाहर आने के बाद सभी कंटेस्टेंट अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी दिख रहे हैं। बता दे की बिग बॉस का ये सीजन काफी ज्यादा हिट रहा था। इस सीजन को दर्शकों का भी ढेरो प्यार मिला था।