बिग बॉस 16 आए दिन विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा हैं। कभी घर के अंदर कंटेस्टेंट को लेकर कंट्रोवर्सी हो रही हैं तो कभी बाहरी दुनिया में घर में आए दिन कंटेस्टेंट को लेकर विवाद जारी हैं। वही बाहर की दुनिया में सबसे ज्यादा एक ही कंटेस्टेंट को लेकर चर्चा काफी तेज हैं। अब तो आप समझ ही गए होंगे। ज़ी हाँ घर में भले ही जिसका गेम फीका दिख रहा लेकिन घर के बहार वो हॉट या कहे तो बर्निंग टॉपिक बने हुए हैं। और ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि साजिद खान हैं।

दरअसल साजिद पर आए दिन नए-नए तरह के आरोप लगते हुए दिख रहे हैं। जब से डायरेक्टर ने घर में एंट्री ली हैं तब से विवादों का सिलसिला लगातार जारी हैं। वही जहां कुछ दिन पहले मंदना करीमी ने साजिद पर शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। तो वही अब दीया और बाती हम फेम टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने भी साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। उन्होंने कहा की फिल्म मेकर ने उनका के साथ भी अमानवीय व्यवाहर किया है।

दीया और बाती हम फेम कनिष्का सोनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने साजिद खान पर उन्हें सेक्सुअली हैरेस करने का आरोप लगाया है। वीडियो में उन्होंने कहा कि- अभी कुछ दिन पहले ही मैंने मीडिया में इंटरव्यू दिया था, जिसमें मैंने बताया था कि एक डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने मुझे घर पर बुलाकर कहा था कि मुझे तुम्हारा पेट देखना है। तब तो मैंने किसा की नाम नहीं लिया था, पर अब मैं इस पर खुलकर बात कर रही हूं।
कनिष्का ने कहा- साल 2008 में जब मैंने दो रियलिटी शोज किए थे। उस समय ही मेरी साजिद खान से मुलाकात हुई थी. तब मैं सेलिब्रिटीज के इंटरव्यू लेती थी. मैंने एक दिन इंटरव्यू लेने के लिए साजिद खान को कॉल किया।उन्होंने मुझे साजिद नाडियाडवाला के ऑफिस में बुलाया था। बालकनी में मैंने उनका इंटरव्यू लिया था,और उनसे एक्टिंग में करियर बनाने की बात की। जिसके बाद उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया था।

एक्ट्रेस ने बताया कि ‘मैं उनके घर पहुंची. जब मैं साजिद खान के रूम में उनसे बात करने गई तो उन्होंने मुझे खड़े होने को कहा। उन्होंने मेरा फिगर देखा और कहा तुम परफेक्ट हो। इस के बाद वह मुझसे बोले मैं एक फिल्म बना रहा हूं और उसमें दीपिका पादुकोण को ले रहा हूं. तुम्हारा फिगर अच्छा है। तुम मेन लीड हीरोइन मटैरियल हो। और इसके बाद उन्होंने मुझसे पेट दिखाने की डिमांड की। जब मैंने मना किया तो इसके बाद उन्होंने कहा कि ठीक है तो फिर मैं आपको अपनी मूवी में नहीं ले सकता हूं.’

वही अपने वीडियो में कनिष्का ने सलमान खान को भी आड़े हाथ ले लिया हैं। जहां एक्ट्रेस ने सलमान को भी खूब खरी-खोटी सुनाई हैं। जहां कैप्शन में कनिष्का ये कहते दिख रही हैं की ‘बिग बॉस 16’ के होस्ट सलमान खान को टैग करते हुए सवाल उठाए हैं। कनिष्का सोनी ने सलमान से सवाल पूछा है कि आखिर बिग बॉस में किसे बुलाना है और किसे नहीं, यह चुनाव करते वक्त वह और मेकर्स लोगों को देखते क्यों नहीं हैं?

वही कनिष्का का अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया हैं। और वीडियो को खूब वायरल कर जमकर कमेंट भी किया जा रहा हैं।