बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा स्टारर द केरल स्टोरी रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म शानदार कमाई भी कर रही है। मगर देश के कुछ हिस्सों में मूवी के रिलीज होने के बाद भी विवाद रुकने का नाम ले रहा है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इस फिल्म को लेकर विरोध शुरु हो गया था उसके बावजूद फिल्म रिलीज हुई और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है। थियटरों में फिल्म को देखने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

मगर रिलीज के बाद भी कई पॉलिटकल पार्टियां इसका विरोध कर रही है और इसी कड़ी में वेस्ट बंगाल और तमिलनाडु में द केरल स्टोरी का जमकर विरोध किया जा रहा है और इतना नहीं वहां की बंगाल सरकार ने तो फिल्म की रिलीज पर बैन भी लगा दिया है। बंगाल सीएम ममता बनर्जी सरकार ने प्रदेश में फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। कई सेलेब्स फिल्म का सपोर्ट कर चुके हैं।

इसी बीच अब, बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने द केरल स्टोरी के सपोर्ट में उतर आए है और उन्होंने भी काफी सेलेब्स की तरह ही फिल्म का विरोध करने वालों पर तंज कसा है। अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर कर बंगाल में फिल्म पर लगे बैन पर अपनी राय रखी है। इसी वजह से वो चर्चा में आ गए हैं, वैसे अनुराग इससे पहले भी कई मुद्दों पर अपनी बात रख चुके हैं।

दरअसल, ममता सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव को ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि द केरल स्टोरी को राज्य के सभी सिनेमाघरो से हटा लिया जाए। फिल्म पर बैन लगाने के अपने फैसले पर उन्होंने कहा था कि ‘बंगाल में शांति बनाए रखने’ और हिंसा को रोकने के लिए लिया गया था।’ वहीं, बंगाल में फिल्म द केरल स्टोरी पर लगे बैन पर अनुराग ने इनडायरेक्ट तरीके से रिएक्ट किया है।
You agree with the film or not, be it propaganda, counter propaganda, offensive or not, to ban it is just wrong. pic.twitter.com/DxNFJC1N4w
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 9, 2023
अनुराग ने ट्वीट कर लिखा, “आप फिल्म से सहमत हैं या नहीं, यह प्रोपेगेंडा हो, काउंटर प्रोपेगेंडा हो, आपत्तिजनक हो या नहीं, इस पर बैन लगाना गलत है।” अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘अफवाह’ का सपोर्ट करते हुए लिखा, “आप प्रोपेगेंडा से लड़ना चाहते हैं। फिर संख्या में जाकर फिल्म देखें जो सोशल मीडिया के दुरुपयोग के खिलाफ बात करती है कि निहित पूर्वाग्रह को नफरत और अशांति पैदा करने के लिए इन्हें कैसे हथियार बनाया जाता है। ये सिनेमाघरों में चल रही है और इसका नाम अफवाह है। जाओ अपनी आवाज स्ट्रॉन्ग बनाओ, जाओ एक मुद्दा बनाओ… लड़ने का यही सही तरीका है।”

फिल्म मेकर अनुराग कश्यप से पहले दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने फिल्म द केरल स्टोरी का सपोर्ट किया था। एक्ट्रेस ने ट्वीट कहा था कि “जो लोग द केरला स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने की बात करते हैं, वे उतने ही गलत हैं, जितने कि वे लोग जो आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा पर प्रतिबंध लगाना चाहते थे। एक बार केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा एक फिल्म पास कर दिए जाने के बाद किसी को एक्स्ट्रा कॉन्स्टिट्यूशनल अथॉरिटी बनने का राइट नहीं है।”