पूरे बॉलीवुड में गंगूबाई के नाम से फेमस आलिया भट्ट आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आलिया ने जो जगह आज फिल्मी इंडस्ट्री में अपने लिए बनाई हैं वह वाकई उनकी कड़ी मेहनत और लगन का ही नतीजा हैं। मौजूदा समय में आलिया का नाम फेमस फैशन इवेंट मेट गाला 2023 (Met Gala 2023) को लेकर चर्चा में बना हुआ हैं।

इस बार मेट गाला में आलिया भट्ट रेड कार्पेट पर पहली बार अपना जलवा बिखरेती हुईं नजर आई। इस बीच आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की एक लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने, जिसमें वह इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग के साथ पोज देती हुईं नजर आ रही हैं जिन्होंने मेह गाला इवेंट के लिए उनकी ड्रेस भी डिज़ाइन की हैं।
फैशन डिज़ाइनर प्रबल गुरुंग के साथ दिखीं आलिया भट्ट

फेमस इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने मेट गाला इवेंट से पहले अपने ऑफिशिय ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया जिसमे वह अकेले नहीं बल्कि बॉलीवुड गंगूबाई आलिया भट्ट के साथ नज़र आये इस फोटो में आप देख सकते हैं कि हिंदी सिनेमा की दमदार एक्ट्रेस आलिया भट्ट उनके साथ पोज़ देती दिखाई दे रही हैं। ब्लैक ड्रेस में आलिया गुरुंग के साथ पोज देती हुईं काफी अट्रैक्टिव और खुश दिखी। इस फोटो के कैप्शन में प्रबल ने लिखा है कि- ‘आज रात का बिल्कुल भी इंतजार नहीं कर सकते.’
Can’t wait for tonight!!!!@aliaa08 #MetGala #AliaBhatt pic.twitter.com/nqQtiOOYGA
— Prabal Gurung (@prabalgurung) May 1, 2023
आलिया की ये फोटो प्रबल गुरुंग के स्टूडियो के बाहर की है जहा दोनों एक साथ नज़र आये। जिसका अनुमान आप इस फोटो के बैकग्राउंड में मौजूद ग्लास के डूर पर लिखे फैशन डिजाइनर के नाम से आसानी से लगा ही सकते हैं। मेट गाला 2023 में आलिया भट्ट प्रबल गुरुंग की ड्रेस को पहन कर रेड कार्पेट पर वॉक करती हुईं नजर आई जिस दौरान उनके लुक की काफी तारीफे हुई। उनके लुक की चर्चे पूरे वर्ल्ड में काफी ज़ोरो-शोरो से हो रही हैं।
मेट गाला में आलिया का डेब्यू

मेट गाला 2023 (Met Gala 2023) बी-टाउन एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए इस साल बेहद खास भी है। क्योंकि ये पहला मौका हैं जब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मेट गाला फैशन इवेंट के रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हुई नज़र आई हैं। आलिया से पहले बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ये खास कारनामा पहले ही कर चुकी हैं लेकिन आलिया का ये सफर इस साल से शुरू हुआ हैं।
न्यूयार्क में हो रहा मेट गाला 2023

मेट गाला इवेंट सबसे बड़ी फैशन नाइट्स में से एक है। फिलहाल ये इवेंट न्यूयॉर्क में आयोजित किया जा रहा है। ये इवेंट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट एग्जीबिशन, को सेलिब्रेट करता है। इस साल की थीम दिवंगत डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड को सम्मानित करने के लिए “कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी” रखी गई थी। इस साल इस इवेंट में आलिया भट्ट ने डेब्यू किया है।