सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली इशिता की खुशियां आज कल सातवे आसमान पर है दरअसल फैंस की चहेती इशिता बहुत जल्द मां बनने वाली है और ये खबर तब सामने आई जब हाल ही में एक्ट्रेस पैपराजी के सामने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दी थी बताते चले इशिता की लाइफ में ये प ल 6 साल बाद आया है।

जी हां सोशल मीडिया पर खाफी एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस इशिता ने बॉलीवुड और टीवी एक्टर वत्सल सेठ से साल 2017 में बेहद शानदार तरीके से लव मैरिज की थी और अब ये कपल अपनी शादी के पूरे 6 साला पूरे कर चुका है, ऐसे में 6 सालो के लंबे इंतजार के बाद अब ये कपल पैरेंट्स टू बी का टैग ले चुका है।

वही बेसब्री से अपने घर नन्हे मेहमान का इंतजार करने वाली इशिता ने बताया कि इन दिनों ने प्रेगनेंसी को लेकर क्रेविंग्स हो रही है जिसके चलते उनकी रातों की नींद हराम होने की बात एक्ट्रेस ने बताई है तो चली आपको बताते हैं इशिता दत्ता की प्रेगनेंसी से जुड़ी दिलचस्प बात।

इशिता दत्ता ने हाल ही में अपनी लाइफ स्टाइल और खाने-पीने में हुए बदलावों के बारे में बात की और एक्ट्रेस ने कहा मेरे जीवन का यह नया फेस बहुत सुंदर और रोचक है। उन सब में भी सबसे अच्छा है बच्चे की किक महसूस करना है।मैंने हमेशा इसके बारे में सुना है लेकिन मुझे लगता है कि जब आप खुद से महसूस करते हैं तो बहुत अच्छा एहसास है।

वही सबसे मजे की बात ये है कि ज्यादातर ये रात में होता है इसलिए मैं आमतौर पर रात में सो नहीं पाती क्योंकि छोटे बच्चे को रात में सोना पसंद नहीं है।वही एक्ट्रेस ने अपने खाने-पीने की बात को लेकर कहा कि बहुत सी चीजें हैं जिनकी मुझे क्रेविंग होती है।

उसमें यह बात भी सच है कि आपकी बॉडी पूरी बदल जाती है, आपकी पसंद नापसंद बदल जाती है जो चीजें मुझे पसंद थी वह मुझे पसंद नहीं है मैं जीवन में नई चीजें ट्राई कर रही हूं। जैसे फॉर एग्जांपल मैं कभी फ्रूट नहीं खाती थी लेकिन अब मुझे फ्रूट्स बहुत पसंद है क्योंकि मुझे मेरा बच्चा हैल्थी बनाना है।