दृश्यम 2 में अजय देवगन की बेटी के रोल में नजर आने वाली बॉलीवुड की ये क्यूट एक्ट्रेस के घर में जल्द ही खुशियां आने वाली है और ये बात हम नही खुद एक्ट्रेस कह रही है। दरअसल दृश्यम 2 में इशिता दत्ता को अजय देवगन की बेटी के रोल में देखा गया था जिनके हाथों तब्बू के बेटे का मर्डर हो जाता है।

वही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली इशिता की खुशियां आज कल सातवे आसमान पर है दरअसल फैंस की चहेती इशिता बहुत जल्द मां बनने वाली है और ये खबर तब सामने आई जब हाल ही में एक्ट्रेस पैपराजी के सामने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दी थी बताते चले इशिता की लाइफ में ये पल 6 साल बाद आया है।

जी हां सोशल मीडिया पर खाफी एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस इशिता ने बॉलीवुड और टीवी एक्टर वत्सल सेठ से साल 2017 में बेहद शानदार तरीके से लव मैरिज की थी और अब ये कपल अपनी शादी के पूरे 6 साला पूरे कर चुका है, ऐसे में 6 सालो के लंबे इंतजार के बाद अब ये कपल, ‘पैरेंट्स टू बी’ का टैग ले चुका है।

यही वजह है ये कपल अपने आने वाले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड है तो वही इशिता के फेस पर प्रिगेंसी ग्लो के साथ साथ बच्चे को जन्म देने की खुशी साफ झलकती नजर आ रही है। यही नही आपकी जानकर के लिए बताते चले इशिता बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन है।
वही इशिता ने दृश्यम और दृश्यम 2 में अहम भूमिका निभाई है। बता दे सोशल मीडिया पर सामने आई इस फोटो में एक्ट्रेस ब्राउन कलर की ड्रेस पहने दिख रही है जिसमें पोज देते हुए उनका बेबी बंप साफ फ्लॉन्ट होता नजर आ रहा है एक्ट्रेस की इस गुड न्यूज के सामने आते ही सभी लोग इशिता बधाई देने में लग गए हैं।