इंडस्ट्री के बदलते दौर में बड़ी तेजी से हिंदी सिनेमा डेवलप होता नजर आ रहा है वही आजकल अभिनेता खुद को बेहतर से बेहतरीन बनाने के लिए और लोगो का मनोरंजन करने के लिए किसी भी हुड तक जा रहे है और उसमे फिर चाहे किरदार कोई भी हो अभिनेता हो या अभिनेत्री दोनों तुरंत कुछ भी भूमिका निभाने के लिए हां कर देते है।

ऐसे में हमने हाल ही आयी फिल्म ‘भोला’ में बॉलीवुड के सिंघम कहे जाने वाले अजय देवगन को देखा जिन्होंने अपने निर्देश में बनी फिल्म में एक ट्रक ड्राइवर की भूमिका निभाई पर दिलचस्प बात ये है कि रील लाइफ में ट्रक की सवारी करने वाले अजय देवगन असल जिंदगी में ऑटो भी चला चुके हैं।

अजय देवगन की ज़िन्दगी में जुड़े वैसे तो कई किस्से है जिनको जानकार शायद आपकी हसी ना रुके ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताने वाले है दरअसल जब अजय देवगन और अमिताभ बच्चन साल 1998 में अपनी फिल्म ‘मेजर साब’ की शूटिंग कर रहे थे तो उस दौरान अजय ने बिग बी को एक पार्टी में चलने का ऑफर दिया जिसको महानायक ने आराम से कबूल कर लिया।

लेकिन उसके बाद दोनों जैसे अपना काम ख़त्म करके पार्टी के लिए निकले वहा पहुंचने के बाद अजय और अमिताभ ने अपने ड्राइवर्स को खाना खाकर लौटने के लिए कहा, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ, जिसने अजय देवगन को नानी याद दिला दी। दरअसल जैसे ही दोनों बहार निकले वहां ड्राइवर्स का कोई आता पता नहीं था फिर दोनों महानायकों को शहीद और प्रियंका की फिल्म ‘रात के ढाई बजे कोई शहनाई बजे..दिल का बाजार लगा…ढेला तक पाई बजे…’ का गण याद आता है।

जैसे ही इन्होने गाना शरू किया तो आस पास उनके फैंस वह इकठ्ठा होने लगे फिर दोनों को लगा आज बड़ी मुश्किल में फास गए ऐसे में अजय देवगन ने फुर्ती से एक्शन लेते हुए पास खड़े ऑटो ड्राइवर को 500 रुपये और उस होटल का पता दिया, जहां दोनों रुके हुए थे। कहानी यही ख़त्म नहीं हुई, ऑटो मिलने के बाद अजय डिवॉन ने ऑटो ड्राइवर से चाबी लेकर ड्राइव करते हुए नफीसा अली और सोनाली बेंद्रे को पीछे वाली सीट पर बैठने के लिए कहा और ऑटो ड्राइव किया।