अक्षय कुमार इस साल कई सारी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसके अलावा वह कई सारी फिल्मों की शूटिंग में भी बिजी हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘बेल बॉटम’ रिलीज हुई, जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिला और अब जब महाराष्ट्र सरकार ने सिनेमाघरों को खोलने का ऐलान कर दिया है तो पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई है। कई प्रोडक्शन हाउस ने एक साथ फिल्मों की रिलीज की घोषणा कर डाली। जिसमें अक्षय कुमार की भी फिल्में शामिल हैं। अब अक्षय कुमार के हाथ एक और फिल्म लगी है।

रिपोर्ट के मुताबिक धर्मा प्रोडक्शंस जल्द अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ अगली कॉमेडी थ्रिलर का निर्माण करने के लिए तैयार है। करण जौहर इन दोनों सुपरस्टार्स को पहली बार राज मेहता के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म के लिए साथ लाए हैं। माना जा रहा है कि ये फिल्म एंटरटेनमेंट से भरपूर होगी। इसमें अक्षय और इमरान कुछ गलतफहमियों को लेकर एक-दूसरे से ऑनस्क्रीन भिड़ेंगे। राज मेहता द्वारा वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर स्टारर फैमिली ड्रामा ‘जुग जुग जीयो’ का निर्देशन किया गया है। ये फिल्म अगले साल तक रिलीज होने की पूरी उम्मीद है।

पोर्टल के मुताबिक ये फिल्म 2019 की मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और सूरज वेंजारामुडु ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अक्षय कुमार पृथ्वीराज के रोल को निभाएंगे जबकि इमरान हाशमी एक मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की भूमिका में दिखाई देंगे।