अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के प्रमोशन में लगे हुए है। फिल्म में महान सम्राट ‘पृथ्वीराज’ के बारे में बताया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ साथ मिस यूनिवर्स रह चुकी मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम् भूमिका में नज़र आने वाले है।

फिल्म का प्रमोशन ज़ोरो शोरो से चल रहा है। अब फिल्म की कास्ट प्रमोशन के लिए ‘the kapil sharma show’ में प्रमोशन करने पहुंचेंगी। इस वीकेंड अक्षय कुमार मानुषी छिल्लर के साथ शो पर नज़र आने वाले है। मानुषी छिल्लर की ये पहली बॉलीवुड फिल्म होने वाली है। इसी के साथ वह बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है।

मानुषी साल 2017 में मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीत चुकी है। वह एक डॉक्टर है और अब बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने जा रही है। मानुषी की तारीफे करते नहीं थक रहे है अक्षय कुमार। अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार ने कपिल के शो पर मानुषी की तारीफे की और कहा की उनकी बहुत स्ट्रांग मेमोरी है।

अक्षय ने मानुषी की तारीफे करते हुए कहा ‘मानुषी की बात करें तो उनकी मेमोरी इतनी तेज है। वह अपने, मेरे और बाकि एक्टर्स के सभी डायलाग को याद कर लेती थी। वह सबसे मुश्किल शब्दों को याद कर लेती थी। ” वही दूसरी तरफ मानुषी ने अक्षय कुमार की कॉमेडी टाइमिंग की टैफे की और कहा की वह अक्षय की बड़ी फैन है और पृथ्वीराज अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है।

मानुषी ने कहा ‘मैं अक्षय सर की कॉमेडी और सर की कुछ कॉमेडी फिल्मों की बहुत बड़ी फैन हूं। लेकिन, पृथ्वीराज को देखने के बाद मैं surely कह सकती हूं कि पृथ्वीराज सर की फिल्मो में से मेरी पसंदीदा फिल्म है।”

पृथ्वीराज के डायरेक्टर डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी कपिल के शो पर नज़र आने वाले है। चैनल ने इस एपिसोड के कुछ प्रोमो रिलीज़ किये है जिसमें मानुषी और अक्षय काफी मस्ती करते नज़र आ रहे है। ये फिल्म अगले महीने 3 जून को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म के साथ साउथ की 2 फिल्मे कमल हसन की ‘विक्रम’ और अदिवि शेष की ‘मेजर’ रिलीज़ की जाएगी।