बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। तो वहीं अभिनेत्री सोनाक्षी सिंहा अपनी फिल्म दबंग 3 को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। अक्सर ऐसा होता है जब सोनाक्षी अपनी कई ग्लैमरस फोटोज को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं।

लेकिन इस बार सोनाक्षी अपनी किसी फोटो की वजह से लाइमलाइट में नहीं बनी हुई बल्कि वो अक्षय कुमार के एक वायरल वीडियो की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं।

दरअसल माजरा कुछ यूं है कि बीते कुछ दिनों से अक्षय कुमार के एक काफी पुराने इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो अक्षय कुमार की फिल्म ‘राउड़ी राठौर’ के फिल्म प्रमोशन के समय का है।

अक्षय जब इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे तब उनसे इंटरव्यू के दौरान प्रश्न किया गया कि आपको कैसी अभिनेत्री पंसद है तब अक्षय ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि मैं शुद्घ पंजाबी हूं और मैं उन अभिनेत्रियों को पंसद करता हूं जो हरी-भरी होती हैं न कि चुसा हआ आम। वहीं अक्षय ने सोनाक्षी के बारे में बताया कि वो एक बेहतरीन अदाकारा हैं। खाते-पीते घराने की लगती हैं जिसका अपना एक्टिंग स्टाइल है जो टिपिकल इंडियन फिगर रखती हैं न कि जीरो साइज।

तो बस फिर क्या था अक्षय ने यह बात कही नहीं अब इतने दिन बीत जाने के बाद खिलाड़ी कुमार को इस बात को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। क्योंकि सोनाक्षी ने अब अपने आपको अच्छी तरह से फिट कर लिया है।

यह वीडियो 2012 का है लेकिन अक्षय की इन सारी बातों को लेकर उन्हें अब एक बार फिर से ट्रोल किया जा रहा है और 2019 में फिर से यह वायरल हो रहा है। लोग उन्हें महिलाओं से नफरत द्वेष करनेवाला बता रहे हैं।

अब सोनाक्षी कहां चुप बैठने वालों में से हैं और उन्होंने अक्षय कुमार का बचाव करते हुए ट्रोल्स को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा ट्रोल्स के पास जिंदगी में कुछ बेहतर करने के लिए है कहां तो वो बस यही सब चीजें कर रहे हैं। लोगो को इतनी बात तो खुद ही समझनी चाहिए कि कैरियर के शुरूआती दिनों में मुझे काफी बॉडी शेम किया गया था,जबकि मैंने 30 किलो वजन कम किया था।

सोनाक्षी ने आगे कहा मेरी अक्षय के साथ बहुत अच्छी दोस्ती और वर्किंग इक्वेशन हैं। वो एक दोस्त के बारे में बात कर रहे थे ना कि किसी रैंडम पर्सन के बारे में टिप्पणी कर रहे थे। वह जेंटलमैन हैं।

जब मुझे जिसके संदर्भ में अक्षय ने वह बात कही ,जब मुझे कोई परेशानी नहीं तो मुझे नहीं लगता किसी और को इसकी टेंशन लेनी चाहिए। लोगों को इस बात का कोई पतंगड़ नही बनाना चाहिए।