टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा इन दिनों सुर्खियों में है। उन्होंने जेवलिन थ्रो में यह गोल्ड मेडल हासिल कर भारत का नाम रोशन किया है। उनकी इस जीत पर पूरे देश में खुशी की लहर है। आम से लेकर खास तक, हर कोई नीरज चोपड़ा को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दे रहा है। उनकी जीत को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट भी वायरल हुईं। उनमें से एक पोस्ट अक्षय कुमार को लेकर भी रही।
दरअसल टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा की जीत के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा होने लगी कि उनकी बायोपिक बनती है तो उसमें अक्षय कुमार उनकी भूमिका अदा करेंगे। वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार ने रिएक्शन देते हुए कहा है कि अगर एक्टर की कोई बायोपिक बनती हैं तो नीरज चोपड़ा उसमें काम करें क्योंकि वह भी गुड लुकिंग हैं। अब अक्षय कुमार के इस बयान पर केआरके ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले केआरके अक्सर फिल्मी सितारों के लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं और उनपर निशाना भी साधते रहते हैं। अब उन्होंने अक्षय कुमार को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘अक्षय कुमार ने कहा- नीरज चोपड़ा को मेरी बायोपिक में मेरा रोल करना चाहिए। अक्की भाई ये अच्छा आइडिया है। कम से कम लोगों को ये पता चलेगा क्यों आपने कनाडियन बनने के लिए भारतीय नेशनलिटी को छोड़ा। और आपने कनाडा में कितना माल पार किया और कैसे किया? मैं आपकी इस बायोपिक का फर्स्ट शो देखूंगा।’
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के लिए किया केआरके का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। एक्टर के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट पर कमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। आपको बता दे कि केआरके अक्सर फिल्मी सितारों और उनकी फिल्मों की क्रिटीसाइज करने की वजह से चर्चा में रहते हैं। हालांकि उन्हें बहुत बार ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बेल बॉटम को लेकर सुर्खियों में हैं। लंबे समय बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर वह काफी एक्साइटेड भी हैं। अक्षय कुमार फिल्म बेल बॉटम का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं।