बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अलाना पांडे 16 मार्च को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे संग शादी के बंधन में बंध गयी। शादी को मुंबई में पूरे हिन्दू रीति रिवाज़ो के साथ पूरा किया गया। साथ ही शादी एक दम किसी फैरी टेल वेडिंग की तरह की गई।

इसमें पूरे बॉलीवुड जगत ने अपनी शिरकत दी थी। वहीं अलाना और इवोर की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन से लेकर शादी तक की तमाम तस्वीरें और वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इन सबके बीच न्यूली वेड अलाना और इवोर की वेडिंग रिसेप्शन की इनसाइड वीडियो भी अब तेज़ी से सामने आती दिख रही हैं।
अलाना-इवोर के रिसेप्शन पिक्चर्स आई सामने

अलाना और इवोर ने पूरे हिंदू रस्मों-रिवाजों के साथ शादी करने के बाद एक बेहद ही ग्रैंड रिस्पेशन पार्टी को होस्ट किया। इस दौरान न्यूली वेड कपल ने अपनी शादी का जमकर जश्न बनाया। साथ ही अलाना और इवोर ने हाथों में हाथ डाले वेन्यू में एंट्री की जो एकदम धमाकेदार रही।

जहाँ एक और न्यूली ब्राइड अलाना सिल्वर कलर की शिमरी टॉप और हाई स्लिट स्कर्ट में काफी खूबसूरत लग रही थीं जिसके साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा और नेकलेस के साथ अपने लुक को कंपलीट किया हुआ था। वहीं उनके सोलमेट इवोर ब्लैक ब्लेजर और पैंट के साथ व्हाइट शर्ट पेयर किए हुए थे और इसमें वे एकदम डैपर लग रहे थे।
शैम्पेन केक के साथ सेलिब्रेट करते नज़र शादी का जश्न
जिस तरह इनके ग्रैंड रिसेप्शन की तस्वीरें सामने आई हैं तभी से फैंस की सांसे इन्हे देख देख कर थामे नहीं थम रही हैं। अलाना और इवोर के रिसेप्शन पार्टी की इनसाइड वीडियो में न्यूली वेड कपल शैम्पेन के साथ अपनी शादी का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। वहीं एक और क्लिप में दोनों 5 मंजिला केक काटते हुए भी नजर आ रहे हैं जोकि बेहद खूबसूरत था। एक और तस्वीर में अलाना अपने हसबैंड इवोर को प्यार से हग करते हुए नजर आ रही हैं तो वही उनके ग्रूम भी उनपर जी भरकर प्यार बरसाते नज़र आ रहे हैं।
दोस्तों संग इवोर ने दी ‘नाचो नाचो’ पर डांस परफॉर्मेंस
वहीं रिसेप्शन पार्टी के दौरान अलाना के दूल्हे इवोर ने फिल्म ‘आरआरआर’ के ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ के हिंदी वर्जन ‘नाचो नाचो’ पर एक स्पेशल डांस परफॉर्मेंस से वहां मजूद सबका दिल जीत लिया। इस दौरान इवोर गाने के हुक स्टेप करते भी नजर आए साथ ही डांस के दौरान उनकी एनर्जी देखने लायक थी। वहीं अहान पांडे ने भी शाहरुख खान के गाने आई एम द बेस्ट पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर बहन के रिसेप्शन में आग ही लगा दी।
चंकी पांडे की भतीजी हैं अलाना पांडे

अलाना बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं। अलाना मॉडल होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वहीं अलाना के पति इवोर फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर हैं। नवंबर 2021 में अलाना और इवोर की सगाई हुई है। इवोर ने उन्हें मालदीव में प्रपोज किया था और फाइनली इस कपल ने शादी कर ली है।