इन दिनों बॉलीवुड जगत में भी शादी सीजन चल रहा है।पिछले दिनों राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी के साथ एक के बाद एक बैंड-बाजा-बारात देखने को मिल रही हैं। वहीं अब हाल ही में आलिया भट्ट की BFF एक्ट्रेस अनुष्का रंजन अपने प्यार को नया नाम देने जा रही हैं। दरअसल अनुष्का रंजन अपने बॉयफ्रेंड आदित्य सील संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।

अनुष्का रंजन और आदित्य सील कल यानी 21 नवंबर को सात फेरे लेंगे। शादी के पहले घर में होने वाले सारी रस्में अनुष्का के घर सम्पन हो रही हैं। हाल ही में अनुष्का का महेंदी फंक्शन था जिसमें आलिया भट्ट से लेकर वाणी कपूर और टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने शिरकत की।

आकांक्षा रंजन और आलिया हैं बेस्ट फ्रेंड्स
जहां पहले अनुष्का रंजन की बैचलर पार्टी की तस्वीरें इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हुई थीं। वहीं अब उनकी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं। खास बात इस सेरेमनी के दौरान अनुष्का की बहन आकांक्षा रंजन की बीएफएफ एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी पहुंची थीं। इस दौरान वह नो मेकअप लुक में दिखाई दी।
अनुष्का रंजन की मेहंदी सेरेमनी में आलिया भट्ट ने रेड कलर की एथनिक आउटफिट कैरी की थी। वहीं आलिया की तस्वीरें सामने आने के बाद लोग उनके सिंपल अवतार खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है , जिसमें आलिया अपनी दोस्त आकांक्षा रंजन के साथ नजर आ रही हैं। इसको बॉलीवुड के मशहूर पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्रान अकाउंट पर पोस्ट किया है।

बताते चले, आदित्य सील पुरानी जींस, तुम बिन 2, नमस्ते इंग्लैंड, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और इंदु की जवानी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। आदित्य सील और अनुष्का रंजन की मुलाकात लगभग तीन साल पहले एक फैमिली फंक्शन में हुई थी। इसके बाद ये कपल एक-दूसरे से मिला और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।