बॉलीवुड के पावर कपल की बात हो तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नाम इसमें जरूर शामिल होता है। यह कपल लाए दिन अपना क्यूट मोमेंट बेटी राह के साथ सोशल मीडिया पर और पैपराजी को पोज देते हुए शेयर करता नजर आता है।

तो वही इन तीनों के ख़ास बांड पर इनके फैंस प्यार लुटाते नजर आते है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे लवली कपल्स में से एक है और यह कपल अप्रैल 2022 में शादी में बंधा। इसी साल नवंबर में ये कपल पेरेंट्स भी बना लेकिन दोनों ने आज तक अपनी बेटी की तस्वीर लोगों के सामने नहीं आने दी।

ज्यादातर यह राहा को मीडिया से दूर रखते दिखाई देते हैं वही अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने राहा को पैपराजी की नजरों से दूर रखने का कारण बताया है। आलिया भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह राहा के बारे में किस तरह की चर्चाएं नहीं सुन सकती। उन्होंने कहा रणबीर और मैं इस बात को लेकर बहुत क्लियर है कि हम कब तक राह को लोगों की नजर से दूर रखना चाहते हैं।

हम उसकी पिक्चर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट नहीं करना चाहते क्योंकि अभी मैं अपनी छोटी बच्ची के बारे में बहुत ज्यादा सेंसिटिव हूं। मैं चाहती हूं राहा को बहुत सारा आशीर्वाद मिले और मुझे हमेशा राहा की मम्मी कहा जाता है जो मुझे बहुत अच्छा लगता है मैं उन लोगों के लिए बहुत प्रोटेक्टिव जिनसे मैं बहुत प्यार करती हूं।

मैं सच में ऐसा सोचती हूं कि एक बच्चे को पब्लिक फिगर नहीं होना चाहिए अभी मेरी यही राय है। वही आलिया ने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि हम अपने बच्चे की फोटो नहीं दिखाएंगे और उसे मीडिया के सामने नहीं लाएंगे एक टाइम के बाद उसे कोई भी देख सकता है।

आलिया ने यह भी बताया कि जब वह लंदन से लौट रही तो मीडिया ने राहा की पिक्चर नहीं की उन्होंने कहा जब हम एयर पोर्ट आए तो पैपराजी ने खुद ही कैमरा हटा दिया और मेरी बेटी की एक भी पिक्चर अभी तक वायरल नहीं हुई।