ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा को न सिर्फ बॉलीवुड से बल्कि हॉलीवुड से भी खूब प्यार मिला है। एक्ट्रेस के चाहने वाले आपको पूरी दुनिया में मिल जाएंगे। प्रियंका चोपड़ा एक ऐसा नाम है जो चकाचौंध और ग्लैमर की दुनिया में काफी मशहूर है। हर रोज़ वो अपने स्टाइल स्टेटमेंट के चलते सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहती हैं। वहीं, फिलहाल प्रियका चोपड़ा अपने मेट गाला लुक को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं।

एक्ट्रेस का मेट गाला लुक काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें, इस इवेंट में एक्ट्रेस अपने हसबैंड निक जोनस के साथ ब्लैक में ट्विनिंग कर पहुंची थीं। देसी गर्ल ने इस दौरान ब्लैक कलर का थाई-हाई स्लिट आउटफिट पहना था। इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को डायमंड नेकलेस के साथ कम्पलीट किया। लेकिन इस डायमंड नेकलेस पर सभी की निगाहें टिक गईं।

दरअसल, मेट गाला में उन्होंने जो हीरों का हार पहना था वो 11.6 कैरेट का था और ये बुलगारी का स्टेटमेंट पीस था। इसपर ब्लू डायमंड लगा हुआ था। बता दें, ये देखने में जितना खूबसूरत है उतना ही महंगा भी है। सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो, प्रियंका के नेकपीस की कीमत 25 मिलियन डॉलर यानी करीब 204 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

इतना ही नहीं खबर तो ये भी बताती है कि मेट गाला के बाद प्रियंका चोपड़ा के इस 25 मिलियन डॉलर के नेकलेस की नीलामी होगी। कीमत जानकर भले ही आपको बड़ा झटका लगा हो लेकिन दावे के मुताबिक 2 अरब रुपये का ये नेकलेस इस इवेंट के बाद ऑक्शन कर दिया जाएगा।

आपको बता दें, इससे पहले भी प्रियंका चोपड़ा मेट गाला पर अपने लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं। साथ ही कई बार उन्हें अपने आउटफिट्स की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ ‘सिटाडेल’ के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं।