दुनियाभर में पिछले कुछ वक्त से साउथ फिल्मों की धूम देखने को मिल रही है। हाल ही में मशहूर निर्देशक एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी आरआरआर जापान में रिलीज हुई थी। आरआरआर को जापान में दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। वहीं अब एक और सुपरहिट साउथ ‘पुष्पा: द राइज’ रुस में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में मेकर्स और फिल्म की स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में जुट गई है।

पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। फिल्म की कहानी से लेकर गाने सब दर्शकों को बहुत पसंद आई थी और दर्शक तभी से इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब ‘पुष्पा: द राइज’ रुस में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज से पहले मैन लीड अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना दोनों फिल्म के प्रमोशन के लिए रुस पहुंच गए हैं। जहां से उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
बता दें कि रूस में ‘पुष्पा: द राइज’ की रिलीज के लिए स्टार्स और मेकर्स सभी काफी एक्साइटेड है और वहीं मेकर्स फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छो़ड़ना चाहते हैं। हाल ही में मेकर्स ने ‘पुष्पा: द राइज’ के लिए एक सफल प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी वहीं मेकर्स ने सोशल मीडिया पर प्रचार के पहले दिन सुपर एक्साइटेड पुष्पा टीम की हैप्पी पिक्चर्स साझा कीं है। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मॉस्को में प्रमोशन के पहले दिन खुश चेहरे।”

इन तस्वीरों में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पर लोगों की नजरें अटक गई हैं। फिल्म प्रमोशन के पहले दिन अभिनेता ट्रेडिशनल लुक में दिखे। एक्टर ने जिस तरह विदेशी जमीन पर अपना देसी स्वैग बिखेरा है फैंस तो उसके मुरीद ही हो गए हैं। वही रश्मिका मंदाना पिंक ओवर कोर्ट में काफी प्यारी लग रही हैं और उनकी स्माइल ने फैंस के दिलों को धड़का दिया है।इस फिल्म का प्रीमियर रूस के 24 शहरों में होने वाले पांचवें भारतीय फिल्म महोत्सव की ओपनिंग सेरेमनी में किया जाएगा।

गौर करने वाली बात ये है कि ‘पुष्पा: द राइज’ 8 दिसंबर को रूस में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का 1 दिसंबर को मास्को में और 3 दिसंबर को सेंट पीटर्सबर्ग में कास्ट और क्रू की मौजूदगी में एक विशेष प्रीमियर होगा। ‘पुष्पा: द राइज’ का क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है। फैंस फिल्म के सीक्वल ‘पुष्पा: द रुल’ से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए बेताब रहते हैं हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का बीटीएस फोटो शेयर की थी जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया था।