
The well-being of our very own audience is of utmost importance to us.
We are extremely humbled by the love and support that we have received this far. See you in the cinemas soon.
Until then, stay safe!
– Team #Chehre pic.twitter.com/TDKpeCRtgC— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) March 30, 2021
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि कोविड की वजह से अब तक की रिलीज हुई फिल्मों की कमाई पर असर पड़ा है जिस वजह से फिल्म के मेकर्स फिल्म को पोस्टपोन करने का फैसला ले सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आनंद पंडित को होली के बाद स्टेकहोल्डर्स से बात करनी थी और उसी के बाद वह फिल्म की रिलीज को लेकर फैसला करेंगे।
AMITABH – EMRAAN: #CHEHRE RELEASE PUSHED AHEAD… #Chehre – which was scheduled for release on 9 April 2021 – has been postponed… A fresh date will be announced later… Stars #AmitabhBachchan and #EmraanHashmi… OFFICIAL STATEMENT… pic.twitter.com/LBMEaP4Ao0
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 30, 2021
बता दें कि पहले ये फिल्म पिछले साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन तब भी कोविड की वजह से इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया था। फिल्म पिछले साल 17 जुलाई को होने वाली थी, लेकिन फिर मेकर्स ने इस साल 9 अप्रैल को फिल्म रिलीज का प्लान बनाया जो फिर कैंसल हो गया। फिल्म में रिया चक्रवर्ती भी हैं जो कि बीते साल की सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल एक्ट्रेस रही हैं। वहीं चेहरे की रिलीज डेट आगे खिसकने के बाद लोगों को लग रहा है कि एक बार फिर सूर्यवंशी भी आगे खिसक सकती है।