अनन्या पांडे बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं जो फिल्मों के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं। अनन्या सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस एक बार फिर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल अनन्या पांडे अब अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से चर्चा में छाई हुई हैं।

अनन्या ने अपने इस ग्लैमरस फोटोशूट को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है की है। एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, ‘केक पर चेरी’। वैसे अनन्या रेड ड्रेस में बेहद ही हॉट नजर आ रही हैं। यही नहीं उनकी इन तस्वीरों पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी प्यार लुटा रहे हैं।
वहीं अनन्या पांडे के लुक की बात करें तो न्यूड मेकअप के साथ रेड लिपस्टिक और बन ने अपने सेंसुअस अवतार में खूब सुर्खियां बटोरी हैं। वैसे अनन्या पांडे ने लाल रंग की रफल ड्रेस के साथ अपने लुक में चार चांद लगा दिए हैं।

बताते चले, अनन्या पांडे ने कुछ वक्त पहले ही इंडस्ट्री में अपने कदम रखें हैं। एक्ट्रेस ने साल 2019 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। वहीं हाल ही में उनकी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ को 2 साल पूरे हुए हैं। अब एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ में नजर आएंगी।