बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की एक्टिंग के लोग दीवाने हैं। हाल ही में उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘पठान’ और ‘तू झूठी में मक्कार’ में देखा गया था। वह अपने हर किरदार को संजीदगी से निभाती हैं। अब डिंपल कपाड़िया की ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ (Saas Bahu Aur Flamingo) से ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।

सीरीज का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है, जिसमें डिंपल कपाड़िया खतरनाक लुक में नजर आ रही हैं. इस पोस्टर को देखने के बाद सीरीज को लेकर लोग एक्साइटेड हो गए हैं।
‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ का पोस्टर हुआ आउट
डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ का पोस्टर शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि डिंपल कपाड़िया हाथ में बंदूक लिए किसी पर निशाना साधते हुए दिख रही हैं। वह गुस्से से भरी हुई लग रही हैं। पोस्टर पर लिखा हुआ है, सर्व गन्स संपन्न। डिंपल कपाड़िया का ये लुक चर्चा का विषय बन गई है।
जानिए कब स्ट्रीम होगी ये सीरीज

मैडॉक फिल्म्स के प्रोडक्शन में बन रही इस सीरीज में डिंपल कपाड़िया के अलावा आशीष वर्मा, वरुण मित्रा, उदित अरोड़ा, दीपक डोबरियाल और मोनिका डोगरा जैसे सितारे नजर आएंगे। ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ के डायरेक्टर होमी अदजानिया हैं और ये सीरीज 5 मई, 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इससे पहले होमी अदजानिया बीइंग सायरस और कॉकटेल जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
क्या हैं स्टोरी लाइन?

डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने अपनी वेब सीरीज को लेकर एक बयान में कहा, ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो एक ऐसी कहानी है, जो जुनून और अराजकता से भरी दुनिया में आम लोगों को असाधारण बनाती है। यह बुरी महिलाओं के एक समूह की कहानी है, जिन्हें अक्सर मेल कैरेक्टर्स द्वारा निभाए जाते हैं। मेरा मानना है कि इसमें कुछ कलरफुल कैरेक्टर्स हैं, जिन्हें आपने कभी देखा होगा। यह शो उतना ही वाइल्ड है, जितने क्रेजी मेरे डायरेक्टर होमी अदजानिया का दिमाग है।