लम्बे समय से चल रहे आईपीएल 2023 का कल आखिरकार समापन्न हो गया। जहां बेहद ही दिलचस्प मुकाबले के बाद चेन्नई ने गुजरात को हरा कर पांचवे बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली हैं। ऐसे में बीते दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने को स्टार विक्की कौशल के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का फाइनल मैच देखने पहुची थीं। अब यह बात तो सभी जानते है की गुजरात टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल और सारा अली खान का नाम काफी समय से एक साथ जोड़ा जा रहा हैं। ऐसे में अब कल के मैच के बाद से इंटरनेट पर सारा जमकर ट्रोल होती हुई दिख रही हैं।

दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को लोग इसलिए ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि फाइनल मैच में शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए। जहां शुभमन ने मुंबई के खिलाफ शतक जड़ा था तो वहीं फाइनल मैच में 39 रन बनाकर आउट हो गए। लोगों को ये मानना है कि इस मैच को सारा अली खान देखने पहुंची थी इसलिए शुभमन जल्दी आउट हो गए। इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स के जीतने के बाद सारा अली खान काफी खुशी दिखाई दी थीं। इसलिए लोग अब सारा को बेवफा कर रहे हैं।

बता दे की काफी समय से शुभमन और सारा का नाम एक साथ जोड़ा जा रहा था। जहां दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया हैं। हालांकि कुछ दिन पहले खबर यह भी सामने आए थी की शुभमन और सारा ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया हैं।

इसी के साथ शुभमन गिल का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ ही जोड़ा जाता हैं।बात दे की आईपीएल मैच में सारा अली खान अपनी आने वाली मूवी जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन के लिए भी पहुंची हुई थी। जहां उनके साथ उनके को-एक्टर विक्की कौशल भी मौजूद थे।

यह मूवी 2 जून को रिलीज होने वाली है। विक्की और सारा इस मूवी का प्रमोशन जोरों शोरो से कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। अब फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।