बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा किसी न किसी वजह से लाइम लाइट में रहती है। एक्ट्रेस के चर्चे बॉलीवुड से लेकर फ़िल्मी जगत के हर कोने में होते है। बता दे, अनुष्का शर्मा को अपनी लाइफ प्राइवेट रखना काफी पसंद है। एक्ट्रेस को अपनी पर्सनल लाइफ प्राइवेट रखना काफी पसंद है यही कारण है कि कभी कभी एक्ट्रेस ट्रॉल्लिंग का शिकार होती नजर आती है।

खैर इन सबसे हटकर अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहा आलिया भट्ट के मेट गाला 2023 में डेब्यू करने के बाद अब अनुष्का के कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने की खबरे सामने आ रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस साल अनुष्का शर्मा कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली है। वही इस फेस्टिवल की दिलचस्प बात ये है कि इस इवेंट में अनुष्का के साथ टाइटैनिक एक्ट्रेस केट विंसलेट भी नजर आएंगी। वही बता दे पिछले साल दीपिका पादुकोण ने अपने ग्लैमर अंदाज में रेड कारपेट पर कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान जलवें बिखेरे थी।
A pleasure meeting @imVkohli and @AnushkaSharma!
I wished Virat & #TeamIndia all the best for the upcoming tournaments, and discussed Anushka’s trip to #CannesFilmFestival.🏏 🎞️ pic.twitter.com/ex5zfzo1oZ
— Emmanuel Lenain (@E_Lenain) May 4, 2023
इस साल अनुष्का शर्मा के कान्स फिल्म फेस्टिवल्स को लेकर उनके पति भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उनके इस फेस्टिवल में शामिल होने की पुष्टि की है। भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने ट्विटर पर विराट कोहली और अनुष्का के साथ एक तस्वीर शेयर कर अनुष्का के कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने का हिंट दिया है।

फ्रांस एंबेसडर ने लिखा- विराट और अनुष्का से मुलाकात अच्छी रही। मैंने विराट और अनुष्का को अपकमिंग टूर्नामेंट के लिए विश किया है और अनुष्का शर्मा से कांन्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर चर्चा की।इसी के साथ बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल इस साल 16 मई से 27 मई के बीच आयोजित किया जाएगा।