साल 2013 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ये जवानी है दिवानी फिल्म का आज भी एक अलग फैन बेस हैं। फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने हर किसी का दिल जीत लिया था। ऐसे में आज बन्नी और नैना की खूबसूरत सी लव स्टोरी को 10 साल पुरे हो गए हैं। ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर कुछ रंगीन यादों को साझा किया हैं।

दरअसल अयान मुखर्जी ने ऑफिसियल इंस्टाग्रम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया हैं। जहां वीडियो के कैप्शन में अयान ने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी शेयर किया हैं। जहां वीडियो पोस्ट करते हुए अयान यह कहते दिखे है की- “YJHD- मेरा दूसरा बच्चा है, मेरे दिल का टुकड़ा और मेरी आत्मा है, आज 10 साल का हो गया। मुझे लगता है कि इतने सालों के बाद मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि…इस फिल्म को बनाना मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक था और हमने इसके साथ जो हासिल किया – इसकी कमियों और खूबियों के साथ- मेरे लिए बहुत बड़ा गर्व है।”
उन्होंने आगे कहा, “हैरानी की बात है कि मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी भी ये जवानी है दीवानी को शुरू से अंत तक पूरा देखा है, जिस दिन से यह रिलीज हुई है…लेकिन अब जब मैं बड़ा और समझदार हो गया हूं तो मैं सोचता हूं कि मैं साल में कम से कम एक बार फिल्म देखूंगा – क्योंकि मैं कौन था और मैंने जीवन को कैसे देखा – इसका एक बड़ा हिस्सा इस फिल्म में हमेशा के लिए कैद हो गया है!”

फिल्म का लोगों में दीवानगी देख अयान यह कहते दिखे है की- जब लोग मुझे पहचान जाते है और वो मुझसे बात करने आते है तो मुझे ऐसा लगता है की वो ब्रह्मस्त्र के बारे में मुझसे लेकिन बात करेंगे लेकिन वो ये जवानी है दीवानी के बारे में बात करना शुरू कर देते हैं।

अंत में अयान ने थैंक्यू नोट जोड़ते हुए कहा, “इसलिए, ये जवानी है दीवानी… और उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, जो सालों से फिल्म से जुड़े हुए हैं!” बता दे की इस फिल्म को लोग आज भी रिपीट पर देखना पसंद करते हैं। साथ ही जमकर तारीफ करते भी नजर आते हैं।