Archana Gautam Photoshoot: बिग बॉस फेम अर्चना गौतम किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब उनका लेटेस्ट फोटोशूट चर्चा में है। अर्चना गौतम ने एक मैगजीन के लिए बेहद ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है। मैगजीन के कवर पेज पर उनका ग्लैमरस अवतार नजर आ रहा है।
अर्चना गौतम साल 2018 में मिस बिकनी इंडिया प्रतियोगिता की विनर रह चुकी हैं, लेकिन कुछ समय के लिए उन्होंने अपने ग्लैमरस अवतार को पीछे छोड़ सिंपल अंदाज में नजर आई थीं. लेकिन अब लंबे समय बाद एक बार फिर अर्चना गौतम अपने पुराने अंदाज में नजर आई हैं।
अर्चना गौतम ने ग्लैम एंड ग्लेज नाम की मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट कराया है। मैगजीन के कवर पेज पर अर्चना गौतम रिवीलिंग ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनका पोज भी कातिलाना है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ऑल ब्लैक अवतार में अर्चना फैंस पर कहर बरपा रही हैं।
बिग बॉस से कमाया खूब नाम
अर्चना गौतम ने बिग बॉस के पिछले सीजन में पहुंचकर खूब नाम कमाया था। मेरठ के हस्तिनापुर की रहने वाली अर्चना को सलमान खान के इस रियलिटी शो में उनके अलग अंदाज के लिए खूब पसंद किया गया। उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन भी मिला और वह टॉप 5 कंटेस्टेंट में शामिल हो गईं। बिग बॉस के बाद भी अर्चना हमेशा अपने अलग अंदाज की वजह से वायरल होती रहती हैं।
चुनाव भी लड़ चुकी हैं अर्चना गौतम

आपको बता दें कि इन दिनों ग्लैमर की दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही अर्चना गौतम ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई है। साल 2022 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर हस्तिनापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि इस सीट पर उन्हें करारी हार मिली थी। अर्चना को महज 1519 वोट मिले।