‘बिग बाॅस 16’ कंटेस्टेंट बन घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अर्चना गौतम ने शो में अपने डायलॉग की वजह से काफी सुर्खियों भी बटोरी। शो तो खत्म हो गया लेकिन अर्चना के लिए आगे कई और बड़े प्रोजेक्ट्स का दरवाज़ा खोल गया। अर्चना जब से शो से निकली हैं उन्हें कई शोज़ के ऑफर आये। हाल ही में तो वह कलर्स पर आ रहे ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में भी नज़र आ रही हैं।

इसके अलावा भी जल्द ही अर्चना रोहित शेट्रटी के स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 13 में खतरों से खेलती नजर आएंगीं। इस शो में जाने से पहले अर्चना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बता रही हैं कि उन्हें किन चीजों से सबसे ज्यादा डर लगता है। और अर्चना के इस दर को सुनकर आप लोग ज़रूर शॉक्ड होने वाले हैं।

इन चीजों से डरती हैं अर्चना गौतम
अर्चना गौतम का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को विरल भयानी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो में पैपराजी अर्चना से पूछते हैं कि उन्हें किन चीजों से डर लगता है? इस पर अर्चना कहती हैं, ‘उन्हें छिपकली और ठंडा पानी से डर लगता है।’ इस पर पैपराजी कहते हैं, ‘अपने डर को कम करने के लिए क्या कर रही हैं।’ इस पर अर्चना कहती हैं, ‘कुछ भी नहीं कर रही हूं। अब छिपकली के साथ प्रैक्टिस नहीं कर सकती, लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे डर पर ही काबू पाना पड़ेगा सबसे पहले।’
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं अर्चना
अर्चना गौतम अपने काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर कर उन्हें सरप्राइज देती रहती हैं। फैंस भी अर्चना के लेटेस्ट पोस्ट को खूब पसंद करते हैं और भर-भर के उन पर अपने कमैंट्स की बौछार करते हैं। बिग बाॅस के बाद अर्चना का लुक काफी चेंज हुआ है। इन दिनों उनका ट्रांसफॉर्मेशन फैंस के बीच काफी चर्चा में बना हुआ है।