साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस और ‘द फैमिली मैन’ 2 फेम सामंथा रुथ प्रभु आजकल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में है। उनको लेकर रोज़ नई- नई खबरे सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की माने तो सामंथा रुथ प्रभु और उनके पति नागा चैतन्य के बीच तलाक की नौबत आ गई हैं। पिछले कुछ दिनों से मीडिया में सामंथा और नागा के तलाक की न्यूज छाई हुई थी। इसी बीच अफवाहें उड़ने लगी कि सामंथा हैदराबाद छोड़कर मुंबई शिफ्ट होने वाली हैं।

वही, अब हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान एक्ट्रेस ने ‘ए हंडरड अदर रूमर’ पर कई सवालों के जवाब दिए। इस बीच एक फैन ने सामंथा से पूछ लिया कि क्या वो हैदराबाद छोड़कर मुंबई शिफ्ट होने वाली हैं? इस पर उन्होंने बताया कि ये खबरें झूठी हैं और वो हैदराबाद को छोड़कर कहीं नहीं जा रही हैं। इसके साथ ही इस जोड़े को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा और नागा अपने परिवार को बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं। एक्ट्रेस ने जाहिर तौर पर नई स्क्रिप्ट सुनना बंद कर दिया है और नए प्रोजेक्ट्स पर साइन करने से भी परहेज कर रही हैं। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। तलाक की खबरें तब सामने आने लगीं जब सामंथा ने सोशल मीडिया पर जब अपने नाम के आगे से अक्किनेनी सरनेम हटा लिया।

बता दें कि सामंथा की प्रेग्नेंसी की अटकलें काफी समय से इंडस्ट्री में छाई हुई हैं और एक्ट्रेस ने उन्हें बार-बार खारिज किया है। वह अक्सर इन अफवाहों पर हंसती रही हैं। हालांकि, जब उनसे परिवार शुरू करने के बाद एक्टिंग से ब्रेक लेने के बारे में पूछा गया, तो सामंथा ने साफ़ कर दिया था कि पहले कुछ सालों तक वह कहीं भी नहीं दिखेंगी क्योंकि वह अपने बच्चे की देखभाल करेंगी।