क्रिकेट का त्यौहार कहे जाने वाले आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है। 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इसकी शानदार शुरुआत हुई। आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी।

आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में अनोखा नजारा भी देखने को मिला। जिसने स्टेडियम में मौजूद लोगों को दीवाना कर दिया। पॉपुलर सिंगर अरिजीत अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। एक बार फिर अरिजीत ने अपनी इसी सादगी से हर किसी का दिल जीत लिया है। सिंगर की फोटो और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है जिस पर लोग दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं।

इस समय इंटरनेट पर अरिजीत सिंह और एमएस धोनी की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। दरअसल, सबकी परफॉर्मेंस होने के बाद अरिजीत सिंह, रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया के साथ होस्ट मंदिरा बेदी स्टेज पर थे। जैसे ही धोनी मंच पर आए, अरिजीत ने उनके पैर छू लिए। धोनी ने भी उन्हें अपने गले से लगा लिया। अरिजीत को पैर छूता देख रश्मिका और तमन्ना तालिया बजाने लगीं।
Arjit Singh touching the feet of MS Dhoni, a beautiful moment. pic.twitter.com/PsoEgDJQ8x
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 1, 2023
इस पल ने फैंस का दिल जीत लिया और अब इस मोमेंट की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों और वीडियोज पर फैंस भी जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। बॉलीवुड के टॉप सिंगर अरिजीत का इंडियन क्रिकेट टीम के बेस्ट कैप्टन धोनी का पैर छूना हर किसी के दिल को भा गया है।
.jpg)
इसके अलावा एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जब अरिजीत मैदान में लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे, तब पवेलियन में एक कोने में बैठे एमएस धोनी भी उनके गानों को इंजॉय कर रहे थे। जैसे ही कैमरे में धोनी दिखे, पूरा स्टेडियम झूम उठा। अरिजीत ने हर बार की तरह इस बार भी स्टेडियम में मौजूद हर शख्स को अपनी आवाज के जादू से मंत्रमुग्ध कर दिया था।