टीवी का चर्चित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के विजेता का नाम सामने आ गया है। दरअसल पीछे कुछ वक्त से फैंस विजेता के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन हाल ही में साफ हो गया है कि इस सीजन की ट्रॉफी अर्जुन बिजलानी ने अपने नाम कर ली है।

रोहित शेट्टी के इस शो को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में शूट किया गया। जबकि बीती रोज मुंबई के फिल्म सिटी में इस फिनाले एपिसोड की शूटिंग हुई जहां विजेता के तौर पर अर्जुन का नाम सामने आया है। इसके अलावा इस शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट की सेट पर जाते हुए तस्वीरें भी सामने आई थीं। वहीं कुछ सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं।

लगा बधाइयां देने वालों का तांता
बता दें, इस टीवी शो का फिनाले का एपिसोड आने वाली 25-26 सितंबर को टीवी पर प्रसारित किया जायेगा, लेकिन उससे पहले अर्जुन की पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया जिसके बाद उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लग गया।

पत्नी ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल अर्जुन की वाइफ नेहा स्वामी बिजलानी ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा ‘मुझे बहुत गर्व है मेरी जान… मुझे पता है कि तुमने असल में क्या किया है… तुम दुनिया की सारी खुशियों को डिजर्व करते हो।
इसके अलावा नेहा ने अपनी इंस्टा पर ट्रॉफी की एक तस्वीर शेयर की है। वहीं एक अन्य तस्वीर में अर्जुन के हाथ में ट्रॉफी नजर आ रही है। नेहा ने एक पोस्ट को रीशेयर किया जिस पर लिखा था- ‘तुम इसे अपने स्टाइल में घर लाए। मेरे अर्जुन, लव यू।‘ इस पर नेहा ने ट्रॉफी का इमोटिकॉन बनाया और लिखा- ‘Winner, Winner।

मालूम हो अब तक चैनल की तरफ से किसी भी विजेता को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इस शो का खिताब किस कंटेस्टेंट ने अपने नाम किया है। तो इसका मतलब साफ है टीवी पर विजेता के नाम की आधिकारिक घोषणा होने तक अभी फैंस को थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा। बता दें, ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ फाइनलिस्ट अर्जुन के अलावा दिव्यांका त्रिपाठी, राहुल वैद्य, श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह का नाम शामिल है।