बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के सिर पर दुखों का साया टूट पड़ा है। दरअसल एक्टर के पिता और जाने माने ज्योतिष पंडित पी खुराना को लेकर दुखद खबर सामने आई है। एक्टर के पिता पिछले तीन-चार दिनों से बीमारी से जुंझ रहे थे जिसके बाद उनके अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पंडित पी खुराना लंबे समय स दिल से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे। जिसके बाद उन्हें जब चंडीगढ़ के अस्पताल में ले जाया गया उस दौरान एक्टर के पिता का निधन हो गया। जी हाँ चंडीगढ़ के एक अस्पताल में आयुष्मान खुराना के पिता ने आखरी सांस ली। पी खुराना को खोने के बाद उनका परिवार टूट गया है।

इस मुश्किल घड़ी में आयुष्मान के फैंस उन्हें हिम्मत बनाए रखने के लिए कह रहे हैं और कई सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया के जरिए शोक जाहिर करते दिख रहे हैं। बता दे, एक्टर के पिता 74 वर्षीय पी खुराना हृदय रोग से पीड़ित थे। निधन के बाद एक्टर के पता का अंतिम संस्कार चंडीगढ़ के मनीमाजरा स्थित श्मशान घाट में शाम 5.15 मिनट पर किया गया।

जैसे ही एक्टर को पिता के दुनिया के अलविदा कहने की सूचना मिली तो आयुष्मान खुद को रोक न पाए और आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना शुक्रवार सुबह मोहाली पहुंचे। जिसके बाद दोपहर तक पिता के शव को उनके घर पर लाया गया। इस दौरान उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे, सभी ने उन्हें नम आखों से विदाई दी।

बता दे, एक्टर के पिता का जन्मदिन 18 मई को ही था, ऐसे में उनकी तबीयत ख़राब होने के कारण इस खास दिन का जश्न नहीं मनाया गया। लिहाजा जन्मदिन के एक दिन बाद एक्टर के पिता दुनिया को अलविदा कह गए। बता दे, पंडित पी खुराना सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर थे, उन्होंने अपने जीवन में लगभग 34 किताबें लिखी थी।