छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 16 ढेरो सुर्खियां बटोरते हुए दिखाई दे रहा हैं। शो में आए दिन कोई न कोई नई कंट्रोवर्सी होती हुई दिखाई दे रही हैं। वही इस सीजन में कुछ ऐसे भी कंटेस्टेंट आए हैं जिनका घर के बाहर से ही कंट्रोवर्सी से पुराना नाता रहा हैं। ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि साजिद खान हैं। वही अब बिग बॉस के फैंस और दर्शक भी साजिद खान के गेम को लेकर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं।

दरअसल शो में साजिद खान के गेम को देखते हुए दर्शक अब शो के मेकर्स पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। यह सवाल इस वजह से किया जा रहा है क्यों की जो भी लोग बिग बॉस को फॉलो कर रहे है उन्हें यह साफ़ दिख रहा है की शो में साजिद खान का गेम के प्रति बिलकुल भी कंट्रीब्यूशन नहीं हैं। उनका गेम देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे वो शो में बस अपनी इमेज सुधारने आए हैं। गेम जीतने और खेलने में उनकी कोई दिलचस्प नहीं हैं। लेकिन सवाल अब यहां खड़ा हो रहा है की इतना खराब गेम देखने के बाद भी मेकर्स उन्हें शो से आउट क्यों नहीं कर रहे हैं।
वही अब इस बात का खुलासा एक मीडिया ग्रुप ने किया हैं। जिन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड करते हुए लिखा है की – साजिद की मेकर्स के साथ एक डील हुई है जिसमें मेकर्स ने उन्हें ‘बिग बॉस 16’ में बने रहने के लिए 15 जनवरी 2023 तक की मिनिमम गारंटी दी है। इसी वजह से मेकर्स जनवरी तक उन्हें बचाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। मेकर्स शो को इस तरह से डिजाइन कर रहे हैं कि साजिद को कोई निकाल नहीं सकता है।


कही न कही ये चीज दर्शक को भी देखने को मिल रही हैं की साजिद खान शो में एक से दो बार ही नॉमिनेट हुए है। उसमे भी मेकर्स उन्हें बचाने के लिए या तो वोटिंग लाइन्स बंद कर देते है या फिर उन्हें बचाने के लिए कोई और तिगड़म भिड़ाते हुए दीखते हैं।

बिग बॉस के इस सीजन में कई ऐसे कंटेस्टेंट है जो साजिद खान से काफी अच्छा गेम खेलते थे। लेकिन आज वो घर के बाहर है। और साजिद खान घर के अंदर। तो कही न कही इसमें मेकर्स की चाल भरपूर देखने को मिल रही हैं।