बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना कही जाने वाली उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने लव लाइव को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। दरअसल उर्वशी भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हो गयी हैं लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। जहां वो अपने फैंस को अपने पल-पल का अपडेट देती रहती हैं। इसी बीच उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट शेयर कर दी है जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।

दरअसल उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट शेयर कर दी हैं जिसमे एक्ट्रेस कतई जहर लग रही हैं। हाल ही में उर्वशी रौतेला ने अपने बर्थडे से एक दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही बोल्ड तस्वीर पोस्ट की। उनकी इस तस्वीर को देखने के बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया पर यूजर्स को भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की याद आ गई। बता दे की 25 फरवरी 2023 को अपना 29वां जन्मदिन मनाएंगी।
उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक फोटो शेयर की। इस फोटो को उन्होंने अपने 29 बर्थडे पर शेयर किया है। तस्वीर में उर्वशी गोल्डन रंग की शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस तस्वीर में बैक से पोज करती हुईं, कैमरे की तरफ देख रही हैं।

उर्वशी रौतेला ने इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘आपकी बर्थडे गर्ल, जिसके साथ उन्होंने केक का इमोजी लगाया’। उर्वशी ने आगे लिखा लिखा, ‘आज सिर्फ कैंडल्स नहीं, बल्कि कुछ और भी जलेगा। उर्वशी रौतेला की इस तस्वीर को कुछ ही घंटों में 3 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

इसके साथ ही उर्वशी के इस पोस्ट पर अब यूजर्स जमकर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है की- ‘भाई ऋषभ पंत का बर्थडे है क्या आज’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऋषभ पंत अभी खतरे से बाहर है, लेकिन कोई और खतरे में हैं’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘नसीम शाह के कमेंट के लिए कौन-कौन। बता दे की उर्वशी का नाम लगातार ऋषभ पंत और नसीम शाह के साथ जोड़ा जाता हैं।