भारत की मशहूर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। दरअसल सानिया इन दिनों अपने गेम को लेकर नहीं बल्कि अपने पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट बटोर रही हैं। ये बात तो सभी जानते हैं की साल 2010 में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के साथ शादी की थी।और साल 2018 में सानिया ने बेटे इजहान मिर्जा मलिक को जन्म दिया था।लेकिन अब काफी समय से खबर ये आ रही हैं की दोनों के रिश्तों में काफी दरार आ गयी हैं। अब सूत्रों की माने तो अब ये दरार इस कदर बढ़ गयी थी बात अब तलाक तक पहुंच गयी हैं।

लेकिन इन सब से हटकर क्या आपको पता हैं की शोएब मालिक से पहले सानिया मिर्जा का नाम बॉलीवुड के एक फेमस स्टार के साथ जुड़ चूका हैं। हालांकि अब वो स्टार भी सिंगल नहीं रहे हैं। ऐसे में अब आप जानना चाहते होंगे की आखिर कौन हैं वो स्टार तो आपको बता दे की ये स्टार कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के हैंडसम हंक शाहिद कपूर हैं।

जी हां, सानिया मिर्जा का शाहिद कपूर के संग नाम जुड़ चुका है. लेकिन यह महज अफवाह है. दरअसल सानिया मिर्जा ने विद कॉफी करण में सानिया ने अपने और शाहिद के रिश्ते पर खुलकर बात की थी। दरअसल सानिया से पूछा गया था आपको किसी हिंदी फिल्म के एक्टर ने अप्रोच नहीं किया? इसके जवाब में सानिया ने बोला- मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ। इसके बाद करण ने पूछा आपको और शाहिद के बारे में कुछ अफवाहें थी क्यों वो सच थी- सानिया ने कहा मुझे याद नहीं है कि यह बहुत पहले था, ऐसा कभी नहीं हुआ. आपको बता दें, शाहिद कपूर अब अपनी शादीशुदा जिंदगी का लुत्फ उठा रहे हैं और दो बच्चों के पिता भी बन चुके हैं।

वही अब शाहिद कपूर भी अपने जिंदगी में काफी आगे बढ़ गए हैं। शाहिद ने मीरा राजपूत से साथ शादी रचा कर दो बच्चो के बाप भी बन चुके हैं। तो वही अब आए दिन सानिया और शोएब के रिश्तों के बीच की दूरियां बढ़ती जा रही हैं। पहले जहां कहा जा रहा था की दोनों के तलाक की खबर महज एक अफवाह हैं।

लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में किए जा रहे दावे से लगता हैं की दोनों की तलाक जैसे तय हो गयी। ऐसे में अब देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं की क्या इन दोनों का रिश्ता बचता हैं या हमेशा के लिए खत्म हो जाता हैं।