अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ अब सिनेमा घरो में रिलीज़ हो चुकी है। कोरोना पैंडेमिक के चलते अब लम्बे समय बाद सिनेमा घर खुले है। ऐसे में अक्षय कुमार की इस फिल्म से लोगो को काफी उम्मीदे है। यह पहली ऐसी फिल्म है, जो कोविड-19 के बाद बड़े पर्दे पर नजर आ रही है। वही बात फिल्म की करे तो इसे मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे है। किसी को अक्षय की एक्टिंग काफी पसंद आई तो कोई इस फिल्म से निराश भी दिखा।

आपको बता दे, ये फिल्म 1600 से ज़्यादा स्क्रीनों पर रिलीज हुई है। इस फिल्म की कहानी 1984 के एक हाईजैकिंग की घटना पर सेट की गई है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आदिल हुसैन, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और वाणी कपूर जैसे कई सितारे शामिल हैं। ये फिल्म बड़े पर्दे पर देखने लायक है। इस स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म में आपको रोमांस और सस्पेंस के साथ ढेर सारा एंटरटेनमेंट भी मिलेगा। लेकिन जहां ये फिल्म स्टार्टिंग में आपको थोड़ी- सी बोर लगेगी, वही फिल्म का सेकंड हाफ काफी इंटरेस्टिंग है।

आपको देखने को मिलेगा कि कैसे अक्षय ने अपनी इंटेलिजेंस से दुश्मनो के इरादों पर पानी फेर दिया। इस फिल्म में उन्होंने बिना हिम्मत हारे 210 hostages की जान बचाई। उनके पास बैकअप का भी बैकअप था, जिससे ऑडियंस ज़रूर इम्प्रेस हो जाएगी। वैसे आपको बता दे फिल्म में लारा दत्ता, वाणी कपूर का किरदार काफी छोटा था, लेकिन दोनों ने इसे बखूबी निभाया है। लारा दत्ता ने तो अपनी एक्टिंग से बेंचमार्क सेट कर दिया। वही हुमा कुरैशी फिल्म में सरप्राइज पैकेज की तरह सामने आई है।

फिल्म के गाने भी ज़बरदस्त है। लेकिन फिल्म में कुछ कमियां भी नज़र आई, जैसे की हाईजैकिंग जैसे इस सीरियस मुद्दे पर वल्गर जोक्स होना। फिल्म में इमोशंस की कमी भी दिखाई दी। वही ये फिल्म एक सेलेक्टिव ऑडियंस के लिए बनी है। ये मूवी उन्ही लोगो का दिल जीत पायेग जो या तो अक्षय के फैन या पॉलिटिक्स में इंटरेस्ट रखते है।