सलमान खान स्टारर तेरे नाम की निर्जरा को हर किसी को याद होगी। निर्जरा के किरदार से फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस भूमिका चावला इन दिनों फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। सालों बाद भूमिका और सलमान को एक-साथ स्क्रीन शेयर करता देख फैंस काफी खुश हैं।

फिल्म तेरे नाम में भूमिका चावला की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म के बाद मगर भूमिका का एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं चला। तेरे नाम के बाद एक्ट्रेस ने जो भी फिल्म की वो बॉक्स ऑफिस पर कुछ असर नहीं दिखा पाई। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में भूमिका ने खुलासा किया है कि उन्हें एक सुपरहिट फिल्म का हिस्सा ना बनने का आज भी मलाल है।

करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म में करीना और शाहिद की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। आज भी जब वी मेट में निभाए गीत के किरदार को करीना कपूर का सबसे फेमस और पसंदीदा रोल मना जाता है। जब वी मेट को करीना और शाहिद दोनों के फिल्मी करियर की सबसे बेस्ट फिल्म कहा जाता है।

मगर ये बात बहुत कम लोग जानते है कि गीत के रोल के लिए करीना कपूर मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं। मेकर्स ने करीना से पहले गीत के कैरेक्टर के लिए दो हीरोइनों को अप्रोच किया था। गीत के लिए मेकर्स की पहली पसंद और कोई नहीं बल्कि सलमान खान की फिल्म तेरे नाम की लीड हीरोइन भूमिका चावला थी। गीत का रोल पहले भूमिका ने साइन किया था।

इस बात का खुलासा करते हुए भूमिका ने कहा कि सालों पहले उनके हाथ से जब वी मेट निकल गई थी, जिसके लिए फर्स्ट चॉइस वो थीं। इस बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं और बॉबी इस मूवी के लिए फर्स्ट चॉइस थे। उस वक्त इसका नाम ट्रेन होने वाला था। इसके बाद फिल्म में मैं और शाहिद आए, फिर इसमें शाहिद और आयशा टाकिया के लिए बात हुई और अंत में जब वी मेट शाहिद और करीना के साथ बनी।

इंटरव्यू के दौरान जब एक्ट्रेस बड़ी फिल्मों का हिस्सा ना बन पाने को लेकर उन्हें कैसा लगता है इसे लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, एक ही बार मुझे बुरा लगा था, जब मैंने जब वी मेट साइन की और नहीं हुई। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी चीजें होती रहती हैं। मुझे बस एक बार बुरा लगा लेकिन फिर में आगे बढ़ गई। मैं अब इस बारे में ज्यादा नहीं सोचती हूं। मैंने मुन्ना भाई एमबीबीएस भी साइन की थी लेकिन ये नहीं बनी।’