बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर ने पिछले महीने ही बॉलीवुड एक्ट्रेस और खूबसूरत आलिया भट्ट से शादी कर ली थी। शादी के तकरीबन एक मंथ बाद अब दोनों ही अपनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ में आगे बढ़ गए है। एक तरफ जहाँ आलिया भट्ट दिल्ली में अपनी फिल्म रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग में बिजी है तो वही रणबीर कपूर भी अब अपनी फिल्म ‘एनिमल’ शूटिंग के लिए नैनीताल गए हुए है।

रणबीर की फिल्म एनिमल को टी -सीरीज के भूषण कुमार प्रोडूस कर रहे है तो वही साउथ फिल्मो के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा इस फिल्म के डायरेक्टर है। फिल्म एनिमल में रणबीर के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करती नज़र आएंगी टॉलीवूड की खूबसूरत अदाकारा और नेशनल क्रश रश्मिका मंदना। रश्मिका की ये पहली बॉलीवुड फिल्म होगी।

फिल्म को डायरेक्ट कर रहे संदीप रेड्डी ने साउथ की कई बड़ी फिल्मे डायरेक्ट की है। उनकी सुपरहिट फिल्मो में से एक है ‘अर्जुन रेड्डी’ जिसका उन्होंने हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ फिल्म को भी डायरेक्ट किया था। फिल्म के प्रोडूसर और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने फिल्म एनिमल की तारीफे करते हुए कहा कि ये फिल्म एक रियल हीरोइज़्म होगी।

भूषण कुमार ने संदीप रेड्डी वंगा कि तारीफे करते हुए कहा “संदीप रेड्डी वांगा पूरी तरह से फोकस्ड डायरेक्टर हैं। हमारे पास फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार हैं। हमारे पास पूरा सेट-अप है और मुराद खेतानी और मुझे पूरा भरोसा है इस फिल्म पर। एनिमल में हीरोइज़्म है, गाने, असली डायलॉग-बाजी और बाप-बेटे का जज्बा। जैसे आपने देखा कि कैसे केजीएफ: चैप्टर 2 में मां की भावना और एक्शन था, इसमें एक्शन, गाने, और ये एक बड़ी दिखने वाली फिल्म होगी, एक महान स्टार कास्ट के साथ सब कुछ है इस फिल्म में । इसलिए, फिल्म के साथ दबाव नहीं है, लेकिन विश्वास है कि फिल्म बहुत बड़ी बन सकती है। “

आपको बता दे फिल्म को PAN इंडिया में रिलीज़ किया जायेगा। फिल्म को हिंदी के अलावा साउथ इंडिया कि सभी भाषाओ में भी रिलीज़ किया जायेगा। फिल्म को अगले साल 11 अगस्त को रिलीज़ करने का प्लान किया गया है। अब देखना होगा कि ये फिल्म दरशको को कितना लुभाती है और रश्मिका मंदना का बॉलीवुड डेब्यू कितना पसंद आता है लोगो को।