हिना खान बिग बॉस में आने से पहले भी 8 साल तक पॉपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर चुकीं हैं। हिना ने इस शो में अक्षरा का किरदार निभाया था अक्षरा का यह किरदार इनता फेमस हुआ कि वह छोटे पर्दे की फेवरेट बहू में से एक जाने जानी लगी थी। शो में जाने के पहले ही दिन से हिना सुर्खियां बटोर रही हैं।
खबरों के अनुसार तो हिना अब बिग बॉ के घर में आपना असनी रूप दर्शको को बेखुबी दिखा ही चुकीं हैं। अब हिना बिग बॉस के घर से निकलने के बाद उनको एक फिल्म का ऑफर आया है।
लेकिन हाल ही में हिना ने शो के अंदर एक नया खुलासा किया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। दरअसल हिना एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह टीवी के प्रड्यूसर विकास गुप्ता के साथ शेयर किया है। उन्होंने विकास को यह बताया कि वह फिल्म के डायरेक्टर का नाम नहीं ले सकती हैं लेकिन वह इस घर से निकलने के बाद ही इस फिल्म की शूटिंग को शुरू कर देंगी।
हिना का कहना है कि उन्हें इस फिल्म के साथ एक वेब सीरीज का भी ऑफर आ चुका है। तो वहीं विकास गुप्ता ने बताया कि उनके बिग बॉस में आने के कारण उनके कई बड़े प्रोजेक्ट्स का काम भी रूका हुआ है।
साथ ही अब वह प्रियांका शर्मा के साथ 20 दिनों का एक प्रोजेक्ट करने का रहे हैं। आपको बता दें कि इस सप्ताह बिग बॉस के नॉमिनेशन टास्क में हिना खान भी नोमिनेटेड है। जबकि उन्हें बचाने के लिए में लव त्यागी ने अपने माथे पर जीरो तो लिखवा ही लिया है
लेकिन उन्होंने कुछ देर बाद ही इसे छुपाने की भी पूरी कोशिश की जिसके चलते वह अगले हफ्ते के नोमिनेटेड हो चुकी हैं। खुद को बचाने के लिए हिना ने अपने पसंदीदा टॉय को भी खुद से अलग कर दिया था।