पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की आत्महत्या की खबर जबसे सामने आई है हर कोई सदमे में है। इस खबर पर किसी के लिए भी विश्वास कर पाना मुश्किल है कि इतनी फुल ऑफ़ लाइफ लड़की ऐसा कोई कदम उठा सकती है। लेकिन सच तो यही है कि वैशाली अब हमारे बीच नहीं है। संडे के दिन उन्होंने पंखे से फांसी लगाकर आप जान दे दी।

वही, अब सवाल ये उठ रहा है कि इतनी पॉपुलैरिटी, इतना फेम हासिल करने के बाद आखिर एक्ट्रेस को ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा? तो आपको बता दे, वैशाली ठक्कर ने सुसाइड क्यों किया, अभी इसकी जांच जारी है। सभी को ऐसा लग रहा है कि लव लाइफ में आई किसी प्रॉब्लम की वजह से एक्ट्रेस ने अपनी जान देने का फैसला किया होगा। आपको बता दे, इस बीच पुलिस ने इस केस को लेकर बड़ा दावा किया है।

दरअसल, एक्ट्रेस के पास से जो सुसाइड नोट बरामद किया गया है उससे काफी कुछ खुलासे होंगे। वही, पुलिस ने इस मामले पर खुलासा करते हुए बताया है कि वैशाली ठक्कर को उनके एक्स बॉयफ्रेंड परेशान कर रहे थे। पुलिस ने कहा, ‘जो सुसाइड नोट बरामद किया गया है, उसमें इस बात का जिक्र है कि वो तनाव में थीं। सुसाइड नोट के मुताबिक एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड उन्हें हैरास कर रहे थे। मामले की जांच जारी है।’
आपको बता दे, साइड नोट के आधार पर कहा जा रहा है कि वैशाली को उसके पड़ोसी राहुल नवलानी हैरेस कर रहे थे, जिनसे परेशान होकर एक्ट्रेस ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। खबर के मुताबिक, राहुल एक बिजनसमैन हैं और वैशाली के आत्महत्या के बाद से पडोसी के घर पर ताला लगा हुआ है और वो फरार हैं।

रिपोर्ट्स की माने तो, वैशाली की किसी और से दिसंबर में शादी होने वाली थी, लेकिन राहुल उसे परेशान करता था। लेकिन अब पुलिस केस की जाँच कर रही है। पुलिस फिलहाल उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है, उसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी। साथ ही एक्ट्रेस के गैजेट्स की भी जांच की जाएगी।