फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ स्टारर बाय अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की इस फिल्म का दर्शको को ना जाने कब से इंतज़ार था। पूरे 17 साल बाद इस फिल्म का तीसरा सेक्युअल बनने जा रहा है। साल 2001 में फिल्म का पहले पार्ट आया था जिसने दर्शको को हँसाने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी उसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2006 में देखा गया जिसने फिर एक बार फैंस को खूब हसाकर वाह-वाहिया लूटी थी।
.jpg)
हेरा फेरी को हिंदी सिनेमा की शानदार कॉमेडी फिल्मों में से गिना जाता है। वहीं अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट की शूटिंग भी शुरू की जा चुकी है। जो पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई थी।
हेरा-फेरा 3 के सेट से सामने आई कुछ झलकियां

अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील स्टारर कॉमेडी फिल्म हेरा-फेरी के तीसरे सेक़ुअल की शोटिंग मंगलवार यानी 21 फरवरी से शुरू की गयी। वही इससे जुडी हर एक जानकारी जानने के लिए दर्शक बेकरार हैं और दर्शको के लिए भी एक खुश खबरि बनकर सामने आयी शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें हैं जिसमे फिल्म की स्टार कास्ट को देखा जा सकता हैं। और सोशल मीडिया पर भी ये तस्वीरें काफी तहलका मचाती नज़र आ रही हैं। इन तस्वीरो में फिल्म के मैन एक्टर्स अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की झलक नजर आ रही है।
फिर एक बार अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिगड़ी मचाएगी धमाल

बता दें कि एक बार फिर से फिल्मी पर्दों पर बॉलीवुड एक्टर्स अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिगड़ी स्क्रीन पर धमाल मचाती नज़र आने वाली हैं। मिली हुई खबरों के मुताबिक, ये तस्वीर मुंबई के एंपायर स्टूडियोज़ की है। इन तस्वीरो में एक्टर अक्षय कुमार अपने वहीं पुराने राजू लुक में कूल में नजर आ रहे हैं।
.jpg)
जिसमे अक्षय ने लाल रंग की पैंट पर प्रिटेंड शर्ट पहनी हुई है जोकि पुराने राजू के लुक को याद दिलाती हैं। तो वहीं दूसरी तरफ परेश रावल का बाबूराव वाला गेटअप भी दिखाई दे रहे हैं जोकि इस बार फिर दर्शको के मनो को जितने के लिए तैयार किया जा रहा हैं। और इस बीच एक्टर सुनील शेट्टी भी श्याम के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। तीनों को अपने-अपने अंदाज में देख फैंस खुशी से झूमते नज़र आ रहे हैं।