बिग बॉस 14 फेम टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं। फिलहाल उनकी चर्चा सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से नहीं बल्कि उनके एक कंफेशन की वजह से हो रही है। उन्होंने बताया था कि कई जगह से रिजेक्ट होने के बाद उन्हें आत्महत्या करने के ख्याल आने लगे थे। ये बात उन्होंने एक इंटरव्यू में बताई है। साथ ही बताया कि कैसे वे इस फेज से बाहर आईं।

जैस्मिन भसीन ने बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में बार-बार रिजेक्शन झेलने के बाद मेरे मन में ‘सुसाइड थॉट्स’ आने लगे थे। हाल ही में दिए इंटरव्यू में जैस्मिन भसीन ने इन थॉट्स को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है और बताया कि उन्होंने इस पर कैसे काबू किया।

दिए इंटरव्यू के दौरान जब एक्ट्रेस से ‘सुसाइड थॉट्स’ को लेकर पूछा गया तो जैस्मीन ने कहा, ‘जब मैं मुंबई आई थी और स्ट्रगल कर रही थी। तब मैं अपनी लाइफ में बहुत पहले इस तरह की स्थिति झेल चुकी हूं। वो लड़ाई मेरी खुद के साथ थी। इसलिए कहीं न कहीं मैं अपना कॉन्फिडेंस खो चुकी थी। मुझे खुद पर भरोसा ही नहीं था। मुझे लगता था कि मैं गलत हूं। मेरी स्किन में खामियां हैं। मैं अच्छी नहीं दिखती और इसीलिए मैं हरदिन अपने फेस की वजह से रिजेक्ट हो जाती थी।’

इंटरव्यू जारी रखते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कैसे नेगेटिव थॉट्स पर काबू पाया। जैस्मिन भसीन ने कहा, ‘मेरे लिए यह सीखने की बात है। आपको पहले अपने आप से उस लड़ाई को समाप्त करने की आवश्यकता है। आपको अपने आप को उसी तरह से स्वीकार करने की आवश्यकता है जैसे आपको अपनी खामियों को स्वीकार करने की आवश्यकता है क्योंकि आपकी खामियां आपको दूसरों से अलग बनाती हैं। वर्ना हम सभी एक खिलौने की दुकान में एक ही गुड़िया की तरह दिखेंगे। जब तक आप अपने बारे में कॉंफिडेंट महसूस करते हैं और यह नहीं ठान लेते कि यही वह है जो मैं करना चाहती हूं। तब आपकी एहसास होगा कि मैं इसे कर सकती हूं। कम से कम मैं अपना 100% दूंगी। इससे मुझे यह पछतावा तो नहीं होगा कि मैंने प्रयास नहीं किया। फिर आपको कोई भी आपको रोक नहीं पाएगा।’