कलर्स टीवी प्रेजेंट मोस्ट कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ का कल अंत होने जा रहा हैं। जी हाँ…! कल शो के फिनाले के बाद इस सीजन की ट्रॉफी कोई एक कंटेस्टेंट अपने नाम कर जीत का झण्डा लहराएगा। आज यानी 11 फरवरी को शो का आखिरी एपिसोड दिखाया जाएगा और फिर इसके बाद अगले एक साल तक नए सीजन के लिए लोगों को और इंतजार करना होगा जोकि हर बार प्रोसीजर हैं। शो को खत्म करने से पहले मेकर्स ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की बिग बॉस जर्नी भी दिखाई जिसमे सभी कंटेस्टेंट की शो जर्नी वाकई बेहद खास नज़र आयी।

बता दे कि विनिंग कंटेस्टेंट को बिग बॉस की चमचमाती यूनिकॉर्न ट्रॉफी और पूरे 21 लाख 80 हजार का इनाम दिया जायेगा। इस बीच अपने फेवरेट फॅमिली मेंबर को देख रहे फाइनलिस्ट बने कंटेस्टेंट्स के घरवालों का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमे वह अपने फाइनलिस्ट फॅमिली मेंबर के लिए वोट्स की अपील कर रहे हैं।
प्रियंका और शिव के पेरेंट्स ने शेयर किया वोट वीडियो
जहाँ हम देख ही सकते हैं कि ‘बिग बॉस 16’ का सफर अब खत्म होने में बस कुछ ही घंटों का वक्त रह गया है। ऐसे में अपने बच्चों और चहेते कंटेस्टेंट को जिताने के लिए घरवालों ने साथ ही कंटेस्टेंट के फैंस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है जिसकी झलकियां साफ़ नज़र आ रही हैं। बिग बॉस के फाइनलिस्ट प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम के पेरेंट्स और साथ ही इनके फैंस ने इनके लिए वोट तक की अपील की है। प्रियंका के माता-पिता ने एक वीडियो के जरिये उनके सभी फैंस को धन्यवाद किया है साथ ही उन्होंने उनकी बेटी को इतना प्यार दिया इसके लिए भी खुद प्यार ज़ाहिर किया हैं।
.jpg)
इसी तरह फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट शिव ठाकरे के माता-पिता ने भी उनके बेटे को सिर आंखों पर बिठाने के लिए फैंस को खूब धन्यवाद किया है। इतना ही नहीं बल्कि शिव के पेरेंट्स ने एक वीडियो अपलोड करते हुए उनके बेटे को फिनाले तक पहुंचाने के लिए फैंस का शुक्रियादा भी अदा किया। शिव ठाकरे ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है।
‘शेर है जीत कर ही आएगा’

अपने बेटे को जीत का सेहरा पहनता देखने के लिए फैंस से बेटे के लिए वोट अपील करते हुए ‘शालीन भनोट’ के पेरेंट्स ने भी एक वीडियो अपलोड किया हैं। जिसमे शालीन के पिता ने कहा कि उनका बेटा शेर है और उन्हें पूरा यकीन है कि वह ट्रॉफी जीत कर ही आएगा। शालीन के पेरेंट्स के साथ उनके कई फैंस ने भी उन्हें गुड लक विश किया हैं और जीत के करीब बढ़ता देख अपनी ख़ुशी भी ज़हीर की हैं।
अर्चना के लिए निकली बारात
बिग बोस के अबतक के सफर में ये नज़ारा शायद ही पहले कभी देखने को मिला हो जब किसी कंटेस्टेंट की जीत के लिए इतना क्रेज़ देखा गया हो। इन सभी तरीको में से अलग हटकर सबसे क्रिएटिव तरीके से अर्चना के फैंस ने अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट अर्चना के लिए वोट अपील की। उन्हें जिताने के लिए फैंस ने सड़कों पर रैली तक निकाली और ‘वोट फॉर अर्चना’ के नारे भी लगाए।
कब, कहां, और कितने बजे देख सकेंगे ग्रैंड फिनाले

जैसा की सभी जानते ही हैं कि बिग बॉस 16 का फिनाले 12 फरवरी की शाम 7 बजे कलर्स चैनल पर देखा जा सकेगा। शो को रात 12 बजे तक टेलीकास्ट किया जाएगा। और यह पहली बार होगा जब बिग बॉस का कोई एपिसोड पांच घंटे तक चलेगा जोकि देखने लायक भी होने वाला हैं।