छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस आए दिन लाइमलाइट में बना रहता है। शो में आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते है। वही शो अब अपने फिनाले के करीब जाता हुआ दिखाई दे रहा हैं। लेकिन अब उड़ती-उड़ती खबरे ऐसी सामने आ रही है की बिग बॉस के फैंस को अब शो के फिनाले के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता हैं। और बिग बॉस के चाहने वालों को थोड़े दिन और शो को और देखने को मिल सकता हैं।

दरअसल, अब इस टीवी रियलिटी शो को एक्सटेंशन मिलने वाला है। इसकी जानकारी मेकर्स ने एक जबरदस्त प्रोमो वीडियो से दी है। जिसके बाद फैंस भी खुशी से झूमने लगे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अब टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 का फिनाले 12 फरवरी 2023 को हो सकता है। पने दिलचस्प कंटेस्टेंट्स की वजह से फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस टीवी रियलिटी शो में अलग-अलग मिजाज के कंटेस्टेंट्स हैं जो शो को दिलचस्प बनाने में सफल हुए हैं। टीआरपी चार्ट्स में भी बिग बॉस 16 बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है।
इस वजह से इस टीवी रियलिटी शो को मेकर्स अब कुछ और दिनों के लिए आगे बढ़ाने वाले हैं। इसकी जानकारी निर्माताओं ने इस प्रोमो के साथ दी है। वही बीते दिन बिग बॉस के फैंस निराश होते हुए दिखे क्यों की शो के सबसे फेवरेट और क्यूट कंटेस्टेंट कहे जाने वाले अब्दु रोज़िक शो से कुछ दिनों के लिए चले गए है। दरअसल अब्दु रोजिक अपने एक प्रोफेशनल कमिटमेंट की वजह से घर से बेघर हुए हैं। एक बड़े प्रोजेक्ट की शूटिंग के बाद जल्दी ही अब्दु रोजिक की दोबारा घर में एंट्री होगी। वही अब देखना दिलचस्प होगा कि अब्दु दोबारा घर में कब एंट्री करते हैं।

वही बिग बॉस ने यह भी शर्त रखा है की अब्दु रोज़िक अपना काम पूरा करने के बाद अब घर में कंटेस्टेंट बनकर वापसी करते है या फिर गेस्ट बनकर यह पूरी तरह से घरवाले सुनिश्चित करेंगे।

वही अब्दु के जाने से घरवाले सहित बिग बॉस के फैंस भी काफी ज्यादा उदास दिख रहे हैं। वही अब अब्दु के जाने बाद घरवालों का गेम किस तरह से पलटता हैं ये देखना भी काफी दिलचस्प होने वाला हैं।