बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है। लाखों लोग उन पर प्यार लुटाते हैं, और उनके डांस मूव्स से लेकर उनकी एक्टिंग के तो करोडो दीवाने हैं। लेकिन लोग उनके एक हालिया रिएक्शन से बेहद नाराज हो उठे हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा हैं,

जिसमे एक्टर अपनी एक्स वाइफ के साथ डिनर डेट पर गए थे, जहां उनके बॉडीगार्ड ने एक फैन को धक्का दे दिया। बॉडीगार्ड ने धक्का दिया, लेकिन लोगों का गुस्सा ऋतिक रोशन पर क्यों फूटा, आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्यों बॉडीगार्ड की इस हरकत का खामियाज़ा ऋतिक रोशन को भुगतना पड़ गया।
ऋतिक रोशन के फैन को दिया धक्का
हुआ यूं कि ऋतिक रोशन अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ डिनर पर गए। खाना खाने के बाद वह अपनी कार की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक फूड डिलीवरी बॉय उनके साथ सेल्फी ले रहा था। ऋतिक भी उस फैन के साथ पोज दे रहे थे तभी गार्ड ने लड़के को धक्का देकर वहां से हटा दिया। ज्यादा लोग इस बात से दुखी थे कि ऋतिक रोशन वहां चुपचाप खड़े रहे और फैन के साथ ऐसा करने के लिए बॉडीगार्ड को कुछ नहीं कहा।
बुरी तरह ट्रोल हुए ऋतिक रोशन








ऋतिक रोशन के इस व्यवहार से लोग काफी नाराज हैं. एक यूजर ने कहा, “ये सब हमारी वजह से है और उस बेचारे को धक्का दे दिया, ये लोग खुद को क्या समझते हैं।” एक अन्य ने लिखा, ‘क्या वह अपनी फिल्म के प्रमोशन से पहले इस तरह का बर्ताव करेंगे? कम से कम अपने आसपास के लोगों के सामने झूठी मुस्कान तो दिखाओ। एक ने कहा, “एक प्रशंसक तस्वीर ले रहा था और अंगरक्षक ने उसे धक्का दिया और रोशन ने कुछ नहीं कहा। यह बहुत दुख की बात है। इसकी तस्वीर देखकर शर्म आती है। एक ने तो यहां तक कह दिया, ‘कंगना उनके बारे में बिल्कुल सही थीं।’ लोग ऋतिक और उनके बॉडीगार्ड को लेकर काफी नाराजगी जता रहे हैं।
ऋतिक रोशन वर्क फ्रंट

काम के मोर्चे पर बात की जाये तो, ऋतिक रोशन को आखिरी बार सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में देखा गया था। और अब वह जल्द ही दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ बहुप्रतीक्षित फिल्म फाइटर में अगली बार नज़र आने वाले हैं बता दे कि ये पहली बात होगा जब दीपिका और ऋतिक सिल्वर स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।