बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी का स्टंट और एडवेंचर बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ जल्द ही छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाला हैं। शुरुआत से पहले ही ये शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और इस शो को लेकर आए दिन कोई ना कोई अपडेट सामने आ रहा है। इसी बीच अब खबर सामने आई है कि रोहित शेट्टी के शो में सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म की हीरोइन नजर आने वाली है।

दरअसल, ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि साल 2014 में सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस डेजी शाह है। सलमान खान के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली डेजी का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। मगर अब खबर है कि खतरों के खिलाड़ी 13 में डेजी कन्फर्म पार्टिसिपेट बनकर शो पर आएंगी हैं। इस खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह ने कुछ दिनों पहले ही इस शो के मेकर्स को शो में आने के लिए हांमी भरी थी। वहीं, शो से जुड़े एक सोर्स ने भी बताया है कि ‘हम काफी समय से डेजी शाह से संपर्क में थे। हाल ही में एक्ट्रेस ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। हम कोशिश कर रहे हैं कि अलग अलग डोमेन के सेलेब्स को इस बार शो के साथ जोड़ें।’

बताया जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की शूटिंग मई महीने के सेकेंड वीक से शुरु होने जा रही हैं। जल्द ही शूटिंग के लिए रोहित शेट्टी और शो में नजर आने वाले सभी एक्टर्स साउथ अफ्रीका के लिए जाएंगे। डेजी शाह से पहले ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ से जुड़ने के लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं जिसमें शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, रूही चतुर्वेदी, न्यारा बनर्जी, अर्जित तनेजा, ऐश्वर्या शर्मा, अंजलि आनंद, अंजुम फकीह, साउंडस मौफकीर, डिनो जेम्स और रोहित रॉय जैसे नाम शामिल हैं।

वहीं, डेजी शाह की बात करें तो वो काफी टाइम से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं और ऐसे में खतरों के खिलाड़ी जैसे पॉपुलर शो से जुड़ना एक्ट्रेस के लिए बहुत बड़ा मौका है। टीवी इंडस्ट्री के इस फेमस शो से डेजी अपना शानदार कमबैक करने जा रही हैं और इससे उन्हें आगे भी काफी फायदा मिल सकता है। डेजी शाह को आखिरी बार साल 2018 की मूवी ‘रेस 3’ में देखा गया था। डेजी ने साल 2019 की फिल्म ‘गुजरात 11’ से गुजराती सिनेमा में कदम रखा।